पटना-गया सहित इन जिलों में बारिश के साथ ठनका का अलर्ट, देखें किन जिलों मे होगी बारिश?

Rain Alert In Bihar: बिहार में मानसून की आवाजाही लगी हुई है, कहीं अचानक से बारिश का दौर शुरू हो जाता है तो कहीं उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। वही मौसम विभाग ने राजधानी पटना-गया सहित 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जगहों पर मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली यानी ठनका गिरने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मौसम के हालातो को देखते हुए ही लोगों से घर से बाहर निकालने की अपील की है। बता दे उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम बिहार में मौसम काफी खराब है। कहीं तेज हवाएं चल रही है, तो कहीं छिटपुट बूंदाबांदी से उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है।

इन जिलों में जारी हुआ मौसम विभाग का येलो अलर्ट(Rain Alert In Bihar)

मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में यह पूर्वानुमान जताए गए हैं कि राजधानी पटना, लखीसराय, बेगूसराय, नवादा, शेखपुरा, जहानाबाद, गया, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, सारण, बक्सर, कैमूर, भोजपुरी, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में विभाग की ओर से पहले ही मौसम का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

सितंबर में भी जारी है गर्मी का सितम

बिहार में मौसम की बेरुखी के चलते राज्य के कई जिलों में सितंबर महीने में भी गर्मी का सितम जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार के मुताबिक देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा बिहार में कम दबाव का क्षेत्र काम बन रहा है। इसके साथ ही इस बार मानसून की स्थिति भी काफी बिगड़ी हुई है। कम दबाव का क्षेत्र बनने से बादलों के बरसने की प्राकृतिक क्रिया काफी बड़े स्तर पर प्रभावित हो रही है, जिसका सीधे असर अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की तरफ बढ़ रहा है। साथ ही बंगाल की खाड़ी में बनने वाले दबाव में भी कमी आ रही है, जिसका असर मौसम पर पड़ रहा है और सितंबर महीने में भी गर्मी सितम ढ़ाह रही है।

ये भी पढ़ें- बिहार का भागलपुर स्टेशन बनेगा AI टेक्नोलॉजी से लैस पहला रेलवे स्टेशन, AI कैमरे से पकड़े जायेंगे चोर

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्यभर के ज्यादातर हिस्सों में पछुआ हवा का प्रभाव इस बार कम रहा है। वहीं दूसरी ओर मध्य भारत की ओर पछुआ हवाओं का प्रवाह अधिक रहा है। यही वजह है कि यहां पर बारिश की स्थिति सही है, जबकि राज्य के तमाम हिस्सों में बारिश की बेरुखी ने इस साल बिहारवासियों को परेशान कर दिया है।

Kavita Tiwari