Sunday, September 24, 2023

बिहार का भागलपुर स्टेशन बनेगा AI टेक्नोलॉजी से लैस पहला रेलवे स्टेशन, AI कैमरे से पकड़े जायेंगे चोर

AI Railway Station Bihar: बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अब AI तकनीक के जरिए बदमाशों की धर पकड़ की जाएगी। इस तकनीक के तहत चोरों को स्टेशन पर घुसने के कुछ सेकेंड बाद ही धर लिया जाएगा। मालूम हो कि मालदा डिवीजन के अंतर्गत भागलपुर स्टेशनरी रि-डवलपमेंट की प्लानिंग चल रही है, जिसके तहत एक मास्टर प्लान भी तैयार किया गया है। इस मास्टर प्लान के साथ यात्रियों का सफर अब और भी ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षाजनक हो जाएगा। इसके लिए रेलवे विभाग कुछ खास इंतजाम करने वाला है।

हाईटैक होगा भागलपुर रेलवे स्टेशन(AI Railway Station Bihar)

यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को लेकर सर्कुलेटिंग एरिया में सुरक्षा की निगरानी अब से 24 घंटे की जाएगी। इसके लिए डेवलपमेंट के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI सुविधा से लैस सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अत्याधुनिक कैमरा को लगाने से इसमें संदिग्ध चेहरों को सेकंड भर में कैप्चर कर लिया जाएगा और उनके धरपकड़ करना भी आसान होगा।

डीआरएम ने साझा की जानकारी

गौरतलब है कि यह जानकारी भागलपुर के डीआरएम विकास चौबे की ओर से साझा की गई है। उन्होंने बताया है कि फ्री डेवलपमेंट में यात्रियों की सुरक्षा को भी विशेष स्थान दिया गया है। इसके लिए खास तौर पर हाईटेक सिक्योरिटी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को सुरक्षित माहौल दिया जा सके। AI सुविधा से लैस कैमरों में पहले स्टेशन से जुड़े बदमाशों की फोटो, उनकी डिटेल के साथ सॉफ्टवेयर में फीड कर दी जाएगी। इसके बाद ऐसे संदिग्धों की गतिविधि स्टेशन एरिया पर कहीं भी नजर आने पर अपराधी को अपराध से पहले ही रोका जा सकेगा।

whatsapp

24 घंटे कड़ी निगरानी रखेंगे सीआरपीएफ जवान

सीसीटीवी कंट्रोल रूम में आरपीएफ के जवान 24 घंटे निगरानी रखेंगे। रात को खासतौर पर अलग-अलग पालियों में सीसीटीवी कैमरा की मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही रात के समय वेटिंग हॉल ट्रेन से आने के समय कोच के आसपास के एरिया पर विशेष नजर रखी जाएगी, क्योंकि इसी समय बदमाश सबसे ज्यादा अपराधी घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे में यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाना इस टेक्नोलॉजी को शुरुआत करने का सबसे अहम उद्देश्य है।

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: पटना समेत इन 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, देखें बिहार के मौसम का हाल

google news

बता दे आरपीएफ ने भागलपुर में पिछले कुछ महीनो में लगातार हुई मोबाइल झपटमार, गांजा तस्करी, शराब तस्करी सहित कई अन्य आपराधिक मामलों में लिफ्ट बदमाशों की डिटेल उनके रिकॉर्ड और तस्वीरों के साथ तैयार कर ली है। इस डिटेल में उनकी फोटो के साथ उनका पूरा पता अपराधी के इतिहास समेत सभी जानकारियां दर्ज की गई है। इस रिपोर्ट का उपयोग हाईटेक AI सुविधाओं से लैस सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद किया जायेगा। तैयार इस रिकॉर्ड को AI के सॉफ्टवेयर में फीड कर दिया जाएगा और इसके बाद स्टेशन पर इस तरह के बदमाश दिखाते के साथ ही AI कैमरा मॉनिटरिंग करने वाले कर्मियों को सतर्क कर देगा और अपराधियों को समय रहते पकड़ा जा सकेगा।

Kavita Tiwari
Kavita Tiwari
मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles