मुंगेर का रेल सह सड़क पुल जल्द शुरू होगा, खगड़िया और बेगूसराय की दूरी रह जाएगी 40 किमी

इस साल के अंत तक मुंगेर के रेल सह सड़क पुल के शुरू होने की सम्भावना है। इसके शुरू किये जाने के लिए ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। इसमें फिलहाल 14.51 किमी लंबाई में दो लेन के सड़क पुल के एप्रोच रोड को बनाने का काम हो रहा है। एप्रोच रोड को करीब 500 मीटर की लंबाई मे बनाया जाना है। इसके लिए ज़मीन अधिग्रहण का काम किया जाना अभी बाकी है। ज़मीन अधिग्रहण का कार्य अगले महीने तक पूरा होने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक साल 2002 मे 26 दिसंबर के दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस पुल का शिलान्यास किया था। पुल को 2016 में चालू किया गया था। आरम्भ मे इस पुल निर्माण मे 921 करोड़ रुपये की लागत आई थी और साल 2007 मे ही इसे पूरा किया जाना था, लेकिन भूमि अधि ग्रहण मे लेट लतीफ के कारण इसकी लागत पहले की तुलना मे तीन गुना बढ़ गई। 16 नवंबर, 2015 को पुल के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की और से 2774 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई।

इस पुल के बनने के बाद आवागमन मे काफी सुविधा होगी। फिलहाल मुंगेर से खगड़िया और बेगुसराय जाने के लिए लोगों को सड़क मार्ग से 160-170 किलोमीटर की दूरी तय करना होता है। लेकिन पुल निर्माण के बाद मुंगेर से खगड़िया और बेगूसराय की दूरी 130 किलोमीटर कम होकर महज 30 से 40 किलोमीटर रह जायेगी, और कुछ ही मिनटों मे यह सफर हो जाएगा। बता दे कि मुंगेर से खगड़िया और बेगुसराय की दूरी कम होने के बाद स्थानीय व्यापारियो को काफी फायदा होगा, और माल सप्लाई करना भी आसान होगा।

Share on