Sunday, September 24, 2023

ट्रैफिक चालान से बचा देगा मोबाइल में मौजूद ये ऐप, कैमरा भी नहीं बिगाड़ पायेगा कुछ; जाने कैसे?

Traffic Challan, Radarbot Waze App: देश के कई बड़े शहरों में ट्रैफिक पुलिस ओवर स्पीड के लिए चालान काट देती है। खास बात यह होती है कि ओवर स्पीड वाली गाड़ियों को पकड़ने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जगह-जगह कैमरे भी लगाए गए होते हैं, जो तय की गई लिमिट से ज्यादा स्पीड से चल रहे वाहनों को कैप्चर कर लेते हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की ओर से इन लोगों को ऑनलाइन चालान काट कर भेज दिया जाता है, लेकिन टेक्नोलॉजी के इस दौर में अब इसका भी तोड़ निकाल लिया गया है। दरअसल अब एक ऐसा ऐप आ गया है, जिसे मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आप इस चालान से बच सकते हैं। साथ ही इस ऐप में आपको और भी कई सुविधाएं मुहैया कराई गई है।

क्या है ट्रैफिक पुलिस से बचाने वाले इस ऐप की खासियत

दरअसल भारत में हर साल ओवर स्पीड की वजह से लाखों एक्सीडेंट होते हैं, जिसमें हजारों की तादाद में लोग अपनी जान गवा बैठते हैं। ऐसे हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ओवर स्पीड का ध्यान रखते हुए ट्रैफिक रूल्स को फॉलो किया जाता है। वही इन नियमों को तोड़ने वालों पर एक्शन लेने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह कैमरे लगाए हुए हैं, जो ओवर स्पीड से चल रही गाड़ियों को कैप्चर करते हैं और उनके चालान काटते हैं। हालांकि अब एक ऐसा ऐप आ गया है, जो आपको ट्रैफिक पुलिस के इस चलन से बचा सकता है।

यह app करेगा मदद

एप्पल फोन और एंड्रॉयड फोन दोनों ही तरह के मॉडल में इस ऐप को चलाया जा सकता है। इस ऐप के जरिये स्पीड कैमरा नेविगेट आसानी से नेविगेट किया जा सकता है। इस ऐप को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि ये ऐप जीपीएस के जरिए काम करता है। स्पीड कैमरा आने से पहले ही यह ऐप आपको नोटिफिकेशन देना शुरू कर देता है, जिसके साथ आप अपनी स्पीड को कम कर ट्रैफिक पुलिस की इस पैनी नजर वाले कैमरे से बच सकते हैं। यह ऐप रोड पर एवरेज स्पीड की जानकारी भी आपको देता है।

whatsapp

ये भी पढ़ें- 48MP कैमरा के साथ iPhone 15 हुआ लॉन्च, कम कीमत मे धांसू फीचर्स देख झूमे लोग

ये भी पढ़ें- Apple Macbook: Apple का सस्ता लैपटॉप जल्द होगा लॉन्च, 20 हजार के रेंज मे आने की उम्मीद

google news

ऐप को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि इसे किसी भी देश में इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी अगर आप विदेश में भी यात्रा कर रहे हैं तो भी यह ऐप अच्छे से काम करता है। बता दे Waze भी एक मैप और कैमरा डिटेक्टर ऐप है। ये पहले यूजर को कैमरे की नेविगेशन के जरिये सतर्क करता है और साथ ही ट्रैफिक वाले रुट की भी जानकारी देता है। इस ऐप को आप Google और iOS पर कहीं से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Kavita Tiwari
Kavita Tiwari
मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles