R Ashwin का बड़ा खुलासा, बताया- खिलाडियों के साथ कैसा बर्ताव करते है कप्तान रोहित शर्मा?

R Ashwin On Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के फील्डिंग कोच दिलीप शर्मा के साथ लंबी बातचीत की। इस बातचीत के दौरान जहां भी दिलीप ने भारतीय क्रिकेट टीम के कई अलग-अलग खिलाड़ियों के बारे में अपनी राय रखी, तो वही आर अश्विन भी चुप नहीं रहे। उन्होंने भी टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर खुलकर बात की। इतना ही नहीं उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर कुछ बड़े खुलासे भी किए। आर अश्विन ने बताया कि वह रोहित शर्मा की किस बात से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं और वह चाहते हैं कि वह आदत उनके अंदर भी हो।

रोहित शर्मा की कप्तानी के मुरीद है आर अश्विन

बता दे आर अश्विन ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर फील्डिंग कोच टी दिलीप से रोहित शर्मा के बारे में कुछ सवाल किए। इस दौरान उन्होंने कहा- वह एक महान इंसान है। मुझे लगता है कि वह एक शानदार व्यक्ति हैं। सबसे बड़ी चीज जो मैंने उनके साथ देखी है, वह यह है कि वह अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ समय बिताना बेहद पसंद करते हैं और उन्हें उनके प्रोफेशन के अलावा कुछ और भी जानना पसंद है।

बात यहीं खत्म नहीं हुई। इसके बाद आर अश्विन ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि खिलाड़ियों के प्रति रोहित शर्मा बेहद सहानुभूति, सपोर्टिव और बेकिंग नेचर रखते हैं। उनमें खिलाड़ियों की समझ अनुकरणीय है और ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने इतने सारे खिताब जीते हैं। मेरा मानना है कि जब भी रोहित शर्मा की बात आएगी तो मैं उनके बारे में यह सब हर बार कहूंगा।

बता दे कल से भारत और वेस्टइंडिज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरु होने वाली है। बता दे आर अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के दौरान मैदान में नजर आने वाले हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।