Education Minister Harjot Singh And IPS Jyoti Yadav: पंजाब के शिक्षा मंत्री और आप नेता हरजोत सिंह बैंस आईपीएस अधिकारी डॉक्टर ज्योति यादव के संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने पंजाब के रूपनगर जिले के नंगल में गुरुद्वारे श्री विभोर साहिब में आनंद कारज समारोह का आयोजन करते हुए परिवार की मौजूदगी में अपने नए जीवन की शुरुआत की। शादी में दोनों परिवारों के लोग शामिल हुए थे। आनंद कारज की रस्म के साथ ग्रंथी गुरुग्रंथ साहिब का पाठ भी हुआ। इस दौरान सभी परिजनों के सर पर पगड़ी की रसम के साथ शादी हुई। सभी ने दूल्हा-दुल्हन बने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह और उनकी पत्नी आईपीएस डॉ ज्योति यादव को नए जीवन की बधाइयां भी दी।
शादी में शामिल हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह और आईपीएस डॉ ज्योति यादव की शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित कई बड़े राजनीतिक चेहरे शामिल हुए। शादी समारोह को लेकर पुख्ता इंतजाम एवं कड़ी सुरक्षा की गई थी। बता दे दोनों ने हाल ही में परिवार वालों की मौजूदगी में सगाई की थी और इसी के साथ शादी का ऐलान भी किया था। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की पत्नी आईपीएस ज्योति मानसा कौन है…और कहां तैनात है?
कौन है आईपीएस ज्योति यादव?
पंजाब मिनिस्टर हरजोत सिंह बैंस के साथ शादी के बंधन में बंधी ज्योति यादव एक आईपीएस ऑफिसर है। आईपीएस ज्योति यादव का परिवार गुरुग्राम में रहता है। बीते साल वह आप विधायक राजेंद्र पाल कॉल के साथ बहस के बाद पहली बार सुर्खियों में आई थी। ज्योति उस समय लुधियाना के सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थी। बता दे मौजूदा समय में ज्योति यादव और आईपीएस अधिकारी मानसा जिले में तैनात है।
वहीं दूसरी ओर बात पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की करे तो बता दें कि वह श्री आनंदपुर साहिब के गंभीरपुर गांव के रहने वाले हैं। मौजूदा समय में वह पंजाब की आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा का नेतृत्व कर रहे हैं और साथ ही पंजाब के शिक्षा मंत्री का पदभार भी संभाल रहे हैं।