Prithvi Shaw And Nidhi Tapadia Wedding: भारतीय क्रिकेटर्स की शादी का सिलसिला इस साल एक के बाद एक जारी है। वहीं अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ता नजर आ रहा है। यह नाम भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का है, जो अपनी शादी को लेकर इस समय खासा चर्चाओं में छाए हुए हैं। दरअसल पृथ्वी शॉ ने आज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक ऐसा पोस्ट डाला, जिसने उनकी शादी की पोल खोल दी। बता दे यह पोस्ट उन्होंने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया के साथ एक फोटो को साझा करते हुए शेयर किया था, जिस पर उन्होंने निधि तपाड़िया को अपनी पत्नी बताया था। हालांकि पोस्ट साझा करने के कुछ ही देर बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया।
18 महीने बाद मैदान में वापसी के बाद छाये पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ इन दिनों टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर लगातार चर्चाओं में छाए हुए हैं। बता दें पृथ्वी ने 18 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी। इस दौरान वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई थी T20 सीरीज में नजर आए थे। वहीं खेल से पृथ्वी शॉ अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बार फिर खबरों के गलियारों में छा गए हैं। दरअसल पृथ्वी शॉ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी स्टोरी पोस्ट की, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया।
क्या शादी कर चुके है पृथ्वी शॉ?
इस दौरान पृथ्वी शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी मे अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया को अपनी पत्नी बताया, जिसके बाद से उनकी शादी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। पृथ्वी शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- हैप्पी वैलेंटाइन डे माय वाइफी… हालांकि कुछ ही देर में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया, लेकिन जब तक उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट किया तब तक यह खबर पूरे सोशल मीडिया पर तेजी से फैल चुकी थी और उनके इस इंस्टाग्राम स्टोरी का पोस्ट भी चर्चाओं में आ गया।
बता दे भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ की शादी की खबर सोशल मीडिया पर जंगल में फैली आग की तरह फैल गई है। अब ऐसे में यह समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने ये जानबूझकर किया है या फिर वह इनडायरेक्ट-वे में अपनी शादी की जानकारी साझा कर रहे हैं।
कौन है पृथ्वी शॉ की गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया
पृथ्वी शॉ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का नाम निधि तपाड़िया है। निधि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे के पोस्ट पर खुलेआम प्यार का इजहार करते भी नजर आते हैं। निधि तपाड़िया एक्ट्रेस और मॉडल है। अब तक वह कुछ वीडियो एलबम के अलावा कुछ टीवी शो में भी नजर आ चुकी है। बता दे उनके टीवी शो की लिस्ट में सीआईडी भी शामिल है। निधि तपाड़िया ने बेहद कम उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। 4 साल पहले उन्हें एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो में देखा गया था, जो काफी लोकप्रिय हुई थी।