President Car: इस लग्जरी कार से चलेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, जानें कितनी है इसकी कीमत और क्या है खासियत?

द्रौपदी मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति (President Draupadi Murmu) बन गई है। इसी के साथ वह देश की दूसरी महिला और पहली आदिवासी‌ राष्ट्रपति बनी है। एक समय में झोपड़ी में गुजर बसर करने वाली द्रौपदी मुर्मू अब 340 कमरों के राष्ट्रपति भवन (President Draupadi Murmu House) में रहेंगी। इसके अलावा भवन में एक बड़ा गार्डन, एक लाइब्रेरी और एक बड़ा हॉल भी है। रायसीना हिल्स पर बने इस आलीशान भवन को ब्रिटिश काल के दौरान बनाया गया था। इसकी खूबसूरती दुनिया भर में चर्चा का विषय रहती है।

राष्ट्रपति की कार की खासियत

बात राष्ट्रपति की कार (President Draupadi Murmu Car) की करें तो बता दें यह बेहद शानदार होती है। राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली कार का मेक मॉडल और पंजीकरण संख्या उनकी सुरक्षा के मद्देनजर गोपनीय रखा जाता है। राष्ट्रपति की कार के बारे में सिर्फ उनकी तस्वीरों के आधार पर ही जानकारी दी जाती है। बता दे राष्ट्रपति की कार में लाइसेंस प्लेट नहीं लगाई जाती, बल्कि इसकी जगह पर राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ को लगाया जाता है।

अब तक बदले गए देश के 14 राष्ट्रपतियों ने अलग-अलग कारों का इस्तेमाल किया है। हर कार बेशकीमती और शानदार है। साल 2021 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) नई लिमोजिन मर्सिडीज मेकैक S600 पुलमैन गार्ड (Mercedes Maybach S600 Pullman Guard) के साथ नजर आए थे। इससे पहले राष्ट्रपति पास W221 S-class बेस्ट पुरानी लिमोजिन मर्सिडीज़ बेंच S-500 पुलमैन गार्ड की सवारी करते थे।

President Draupadi Murmu Car

राष्ट्रपति के कार की कीमत कितनी है

भारत के राष्ट्रपति की कार की कीमत 10 करोड़ रुपये के करीब है। यह लिमोजिन अपने शानदार लुक और बेहतरीन इंटीरियर के लिए दुनिया भर में जानी पहचानी जाती है। इसमें बैठने का एहसास किसी लग्जरी सोफे पर बैठने जैसा होता है। खास बात यह है कि इस लिमोजिन कार में तमाम तरह की सुविधाएं भी मिलती है।

President Draupadi Murmu Car

फुल बुलेट प्रूफ होती है राष्ट्रपति की कार

भारत के राष्ट्रपति की कार पूरी तरह से बुलेट प्रूफ अलॉय और टायर्स, ऑक्सीजन सप्लाई, ऑटोमेटिक लॉक कंट्रोल और प्रीवेंटिव शील्ड्स के साथ ही पैनिक अलार्म सिस्टम, अटेंशन असिस्ड समेत कई तरह के सेफ्टी फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं।

President Draupadi Murmu Car

बम धमाकों का भी नहीं होता असर

राष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी ऑफिशियल कार कई तरह की सुरक्षा से लैस होती है। इसमें VR9 लेवल का बैलेंस चेक प्रोटेक्शन दिया जाता है। इस पर पॉइंट 44 कैलिबर के हैंड गनशॉट्स, मिलिट्री राइफल शॉर्ट्स, बम और अन्य तरह के धमाकों का कोई असर नहीं होता। इस कार में अंदर बैठा इंसान पूरी तरह से सुरक्षित होता है।

Kavita Tiwari