Post Office की ये स्कीम दे रही आपकों जबरदस्त मुनाफा, सिंगल निवेश पर मिलेंगे 14 लाख रुपये

अगर आप भी निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) की कोई ऐसी स्कीम (Post Office Best Scheme) तलाश रही है, जहां आपको बेहतर रिटर्न मिल सके और आपका पैसा भी सुरक्षित रहे… तो आइए हम आपको पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (National Saving Scheme) के बारे में बताते हैं, जहां निवेशकों को सबसे अधिक ब्याज दर के साथ-साथ चक्रवृद्धि ब्याज भी मिलता है। खास बात यह है कि यहां बेहतर रिर्टन के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Best Return Scheme) में आपका पैसा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।

क्या है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम

यह बात तो सभी जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस भारत की सबसे सुरक्षित निवेश संस्था है। सरकारी होने की वजह से यहां आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और खास बात यह है कि पोस्ट ऑफिस में निवेश करने पर आपको बैंक से अधिक ब्याज भी मिलता है। ऐसे में हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं उसका नाम- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम है। एनएससी डाकघर की सबसे लोकप्रिय स्कीमों में से एक है, जो 5 साल के लॉक इन पीरियड के साथ आती है।

क्या हो है पोस्ट ऑफिस का लॉक इन पीरियड?

एनएससी की 5 साल के लॉक पीरियड का मतलब है कि- एक बार पैसा निवेश करने के बाद आप इसे 5 साल बाद ही निकाल सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए एनएससी के जरिये पैसा कमाना एक बेहतर जरिया है। इस स्कीम में निवेश अपने या फिर नाबालिक के नाम से खाता खुलवा सकते हैं या फिर चाहे तो दो लोग मिलकर भी एनएससी स्कीम का फायदा ले सकते हैं।

एनएससी पर कितनी ब्याज दर मिलती है?

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर आपको बैंक की एफडी के मुकाबले अधिक ब्याज दर मिलती है इसका निर्धारण केंद्र सरकार द्वारा हर तिमाही के आधार पर किया जाता है मौजूदा समय में सरकार एनएससी पर 6.8 फ़ीसदी की ब्याज दे रखी है एनएससी में निवेश की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आप हजार रुपए की राशि निवेश कर भी इस स्कीम की शुरुआत कर सकते हैं अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं रखी गई है।

whatsapp channel

google news

 

एनएससी से मिलने वाला फायदा

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में अगर आप आज 1000 रुपए से एनएससी खरीदते हैं, तो 5 साल बाद आपका निवेश बढ़कर ₹1389 हो जाता है। वहीं अगर आप 10 साल के लिए एनएससी में निवेश करते हैं, तो 5 साल बाद आपका यह निवेश 13.89 लाख रुपए पर पहुंच जाता है। इसके अलावा एनएससी में मिलने वाला सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें निवेश करने के बाद आपको एक वित्त वर्ष में इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपए की छूट दी जाती है।

सिक्योरिटी से पहले भी करवा सकते हैं एनएससी

  • अगर आप समय से पहले अपनी एनएससी को तुड़वाते हैं, तो आपको कुछ बातों का खास तौर पर ख्याल रखना होगा।
  • एनएससी से पैसे केवल 3 मामलों में ही निकाल सकते हैं।
  • पहली शर्त- यह है कि जमाकर्ता की मृत्यु हो जाए, दूसरी शर्त- अदालत के आदेश पर… तीसरी शर्त- यदि गिरवीदार द्वारा एनएससी जब्त कर ली जाए।
  • ऐसे में अगर एनएससी को निवेश करने के 1 साल के अंदर ही तोड़ा जाता है, तो केवल उसकी फेस वैल्यू ही अदा की जाती है।
  • इसके आलावा अगर एनएससी को निवेश के 1 साल बाद और 3 साल से पहले तुड़वाया जाता है, तो केवल सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर से ही आपको पैसा मिलता है।
  • वहीं अगर निवेशक इसे 3 साल बाद तोड़ता है, तो इसका नकदीकरण डिस्काउंट वैल्यू पर किया जाता है।
Share on