Sunday, September 24, 2023

डाकघर खाते मे नहीं किए है आधार लिंक, तो इस दिन तक कर लें, नहीं तो हो जाएगा फ्रीज़

Post office account Aadhaar link: अगर आप भी डाकघर खाताधारी हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है‌। दरअसल जिन डाकघर खाताधारकों ने अब तक अपन पोस्ट ऑफिस अकाउंट में अपना आधार कार्ड नहीं जोड़ा है, वह 30 सितंबर से पहले यह काम जरुर कर लें। अगर आपने 30 सितंबर तक ऐसा नहीं किया तो आपका पोस्ट ऑफिस अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा। वही इस स्थिति से बचने के लिए जल्द ही अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाएं और जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड अपने खाते से लिंक करवाएं, क्योंकि एक बार खाता फ्रीज कर देने के बाद उसे खाते से किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं किया जा सकेगा।

डाकघर अधिकारी ने साझा की जानकारी(Post office account Aadhaar link)

बता दे कि बिहार की राजधानी पटना में स्टेट डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक राजदेव प्रसाद की ओर से साझा जानकारी में बताया गया है कि कई खाताधारकों के पास डाकघर में खाता खुलवाने के समय आधार कार्ड मौजूद नहीं था। ऐसे खाताधारकों के खाते से अब तक आधार कार्ड लिंक नहीं कराये गये है। खाता खुलवाने के दौरान इन लोगों के आधार एनरोलमेंट आवेदन से उनके खाते खोल दिए थे, लेकिन अब इन्हें आधार कार्ड नंबर जमा करना होगा। अब तक जिन खाताधारकों ने अपना आधार नंबर लिंक नहीं कराया है। उन्हें 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया है। अगर वह है इस समय से पहले अपना खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं करते हैं तो उनके अकाउंट को फ्रीज कर दिया जाएगा।

पैन नंबर भी होगा जरुरी

बता दे कि 30 सितंबर की तारीख आधार कार्ड और पोस्ट ऑफिस को लिंक करने की आखिरी तारीख रखी गई है, जिन खाताधारकों ने 30 सितंबर 2023 तक आधार कार्ड से अपना खाता लिंक नहीं करवाया, उनके खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा। इसके बाद आधार कार्ड से लिंक करने के बाद ही खाते को फिर से चालू किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर एक लिमिट से ज्यादा रकम निवेश करने या फिर निकालने के लिए भी पैन कार्ड को अनिवार्यता की श्रेणी में कर दिया गया है।मालूम हो कि जिन खाताधारको में खाता खोलने के दौरान स्थाई खाता संख्या प्रस्तुत नहीं की थी ऐसे खाताधार को दो महीने के अंदर लेखा कार्यालय में इसे प्रस्तुत भी करना होगा

whatsapp

ये भी पढ़ें- Apple Macbook: Apple का सस्ता लैपटॉप जल्द होगा लॉन्च, 20 हजार के रेंज मे आने की उम्मीद

Kavita Tiwari
Kavita Tiwari
मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles