बाइक के काजग ना दिखाने पर पुलिस ने थमाया एक लाख का चालान, युवक के उड़े होश

जब बाइक के कागज नही दिखाने पर लाखों रुपये का चालान कटे तो बेशक आपके होश उड़ जाएंगे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मेरठ से जहां एक युवक को बाइक के कागज नहीं दिखाने पर एक लाख रुपये का चालान काटा गया तो उसके होश उड़ गए। हालांकि बाद में जब थाना प्रभारी ने अपनी गलती मानते हुए चलान रसीद में कुछ बदलाव किए तब जाकर युवक को थोड़ी जान आई।

गलती से कटा था एक लाख का चालान :-

बाइक के काजग ना दिखाने पर पुलिस ने थमाया एक लाख का चालान, युवक के उड़े होश

ये पूरा मामला मेरठ के गंगानगर क्षेत्र का है जहां वाहन चेकिंग के दौरान गंगानगर थाने में तैनात एक एसआई वाहनों के दस्तावेज की चेकिंग कर रह थे। उसी दौरान एक बाइक सवार युवक अपने जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा सका जिसके बाद एसआई ने एक लाख का चालान काट उस युवक के हाथ में थमा दिया। हालांकि इस मामले पर थाना प्रभारी ऋषिपाल मलिक ने कहा कि दरोगा द्वारा गलती से चालान हो गया। वह दस हजार रुपये का चालान कर रहे थे मगर गलती से एक शून्य ज्यादा लग गया जिसके बाद वो 10,000 से 1 लाख बन गया।

कुल 52 लाख रुपयों का कटा था चालान :-

बाइक के काजग ना दिखाने पर पुलिस ने थमाया एक लाख का चालान, युवक के उड़े होश

वैसे आपको बतादें कि महामारी के दौरान यातायात पुलिस ने बेवजह सड़क पर घूमने वाले लोगों का खूब चलान काटा और लखपति बन गए। यही नही आपको जानकर हैरानी होगी कि मेरठ में केवल दो महीने के अंदर पुलिस ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों से चालान काट कर कुल 52 लाख रुपये की वसूली की है। ना सिर्फ महामारी गाइडलाइन्स को फॉलो करने की चेतावनी देने में बल्कि चालान काटने में भी ये टीम आगे रही है। कभी सिविल के साथ मिलकर यातायात पुलिस की टीमों ने ई-चालान किया तो कभी मौके पर ही करवाई शुरू कर दी थी।

नियमों का पालन कराने के लिए की गई थी सख्ती :-

बाइक के काजग ना दिखाने पर पुलिस ने थमाया एक लाख का चालान, युवक के उड़े होश

इस साल अप्रैल और मई के महीने में यातायात पुलिस ने जमकर चालान काटे हैं। किसी भी इंसान को सड़क पर बेवजह घूमता देख उसपर चालान कर दिया जाता था। यही नही बार-बार गलती करने पर पुलिस ने पांच से 10 हजार तक का चालान किया है। इन सब में पुलिस की ओर से ये दावा किया गया कि कोविड-19 का पालन कराने के लिए ही यह सख्ती की गई और अधिकतर चालान बेवजह घूमने वाले लोगों के किए ही काटे गए थे।

एक शख्स से लिया गया था 10,000 का चालान :-

बाइक के काजग ना दिखाने पर पुलिस ने थमाया एक लाख का चालान, युवक के उड़े होश

आपको बतादें की इसी साल 20 मई को मेरठ के देहली गेट थाने की पुलिस ने इमरान निवासी खेरनगर को सबसे पहले मास्क ना पहनने के लिए 500 रुपये का जुर्माना किया था लेकिन फिर बाद में दुबारा पकड़े जाने पर पुलिस ने 10 हजार का चालान किया था और यह अबतक का पहला सबसे बड़ा चालान था।इसके अलावा 21 मई को भी कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला ठठेरवाड़ा के एक व्यक्ति का 10 हजार रुपये का चालान किया था। ये चालान भी पहली वार्निंग मिलने के बाद ही मास्क ना लगाने पर पुलिस के ओर से काटी गई थी।

Leave a Comment