PM Modi Family: पाँच भाई एक बहन, कुछ ऐसा है पीएम मोदी का परिवार, जानिए क्या करते है इनके भाई

PM Narendra Modi Family: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही 7 लोक कल्याण मार्ग में अकेले रहते हो, लेकिन वह परिवार में अकेले नहीं है… दरअसल उनका एक भरा पूरा परिवार है, जिसमें उनके पांच भाई एक बहन और उनके बच्चे, पत्नी, बहुएं नाती-पोते सब है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का नाम दामोदरदास भाई मोदी और मां का नाम हीराबेन मोदी था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां 100 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। वही बात अब प्रधानमंत्री के पूरे परिवार की करें, तो इसमें कई लोगों का नाम शामिल है। ऐसे में आइये आपकों बताते है पीएम मोदी के परिवार में कौन-कौन है और क्या-क्या करता है।

पीएम मोदी के पिता के थे पांच भाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता दामोदर दास मोदी कुल पांच भाई थे, जिनके नाम नरसिंह दास, नरोत्तम दा, जगजीवनदास, कांतिताल दास और जयंती लाल था। पीएम मोदी के चाचा जयंतीलाल की बेटी लीना बेन के पति विशाल नगर में बतौर बस कंडेक्टर काम करते थे। पीएम मोदी भले ही देश के प्रधानमंत्री हो, लेकिन उनका परिवार लाईमलाईट की दुनिया से दूर रहना ही पसंद करता है। पीएम मोदी का परिवार एक मध्यवर्गीय परिवार है और वह एक मध्यवर्गीय परिवार के तरीके से ही अपना जीवन गुजर-बसर करते हैं।

पीएम मोदी की बहन
पीएम मोदी की बहन

 

पीएम मोदी के कुल पांच भाई और एक बहन है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुल 5 भाई और एक बहन है। पीएम मोदी की बहन का नाम वसंतीबेन हसमुख लाल मोदी है, जो की पांचवें नंबर की संतान है। पीएम मोदी की बहन वसंतीलाल बहन के पति का नाम हसमुख भाई है। बता दे हसमुख भाई एलआईसी में काम करते थे। इसके अलावा बात प्रधानमंत्री के भाइयों की करें तो बता दे कि पीएम मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम सोमनाथ मोदी है। उनके दूसरे नंबर के भाई का नाम अमृत भाई मोदी है और तीसरे नंबर पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। उनके चौथे भाई का नाम प्रहलाद मोदी है और पांचवें भाई का नाम पंकज भाई मोदी है।

सोम मोदी

पीएम मोदी के भाई सोम मोदी का परिवार

सोम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े भाई हैं। वह स्वास्थ्य विभाग में कार्य करते थे और अब रिटायर हो चुके हैं। सोमनाथ भाई अहमदाबाद के एक ओल्ड एज होम को चलाते हैं। सोमनाथ भाई कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर सामने नहीं आते है। उनका कहना है कि उनके और पीएम मोदी के बीच एक पर्दा है।

अमृत भाई मोदी का
अमृत भाई मोदी

अमृत भाई मोदी का परिवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे भाई का नाम अमृत भाई मोदी है, जो मशीन ऑपरेटर है। साल 2005 में वह रिटायर हो गए थे और इसके बाद से वह अहमदाबाद में अपने परिवार के साथ रहते हैं और सादा जीreरेवन गुजर-बसर करते हैं। अमृत भाई मोदी की पत्नी का नाम चंद्रकांत बेन है। उनका पूरा परिवार अहमदाबाद के घाटलोदिया इलाके के चार कमरे के मकान में रहता है। अमित भाई मोदी के बेटे संजय और उनकी पत्नी के दो बच्चे हैं। संजय मोदी का परिवार छोटा है और बेहद सादा जीवन जीना पसंद करता है। तीसरे नंबर पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते हैं….

प्रहलाद मोदी

प्रहलाद मोदी का परिवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चौथे भाई का नाम प्रहलाद मोदी है। प्रहलाद मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 2 साल छोटे हैं और वह अहमदाबाद में एक दुकान चलाते हैं। इसके अलावा उनका एक टायर शोरूम भी है। प्रहलाद मोदी की पत्नी का नाम भगवती बेन मोदी था, जिनका निधन साल 2019 में हो गया था। बता दे प्रहलाद मोदी के बेटे का नाम मेहुल मोदी है। प्रहलाद मोदी अपने काम के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

सबसे छोटे भाई पंकज मोदी
सबसे छोटे भाई पंकज मोदी

सबसे छोटे भाई पंकज मोदी का परिवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे छोटे भाई का नाम पंकज भाई मोदी है। पंकज मोदी गांधीनगर में रायसेन की एक सोसाइटी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। पंकज मोदी की पत्नी का नाम सीताबेन मोदी है। बता दे पंकज मोदी सूचना विभाग में कार्य करते थे और अब रिटायर हो चुके हैं। गांधीनगर में स्थित अपने घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं और बेहद सादा जीवन जीना पसंद करते हैं।

Kavita Tiwari