PM मोदी की 99 साल की मां की बिगड़ी तबीयत, अचानक अस्पताल में कराया गया भर्ती, जाने हालत

PM Narendra Modi Mother Heeraben: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें तुरंत अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की मानें तो फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं हीराबा के अस्पताल में भर्ती होने के बाद अस्पताल में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मां की तबीयत खराब होने की खबर सुनने के बाद तुरंत उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे हैं और साथ ही डॉक्टरों से उनकी हालत को लेकर बातचीत भी की है। बता दे हीराबा से मिलने मुख्यमंत्री के साथ-साथ कई प्रधान सचिव और विधायक भी अस्पताल पहुंचे और उनकी हालत का जायजा लिया।

99 साल की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का जन्म 18 जून 1923 को हुआ था। ऐसे में 18 जून 1922 को उनकी उम्र 99 साल की हो गई है। वह अपने 100वें वर्ष में चल रही है। बता दें हीरा बा का हाल जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उनके सबसे बड़े भाई सोमाभाई मोदी भी पहुंचे हैं। इसके साथ ही उनके तीसरे भाई अमृत भाई मोदी और पंकज मोदी भी मां के साथ अस्पताल में मौजूद है। यूएन मेहता अस्पताल की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में कहा गया है कि हीराबेन की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है।

मंगलवार को हुआ था भाई का एक्सीडेंट

बता दे मंगलवार को भी मोदी परिवार से एक बुरी खबर सामने आई थी, जिसके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई जो मंगलवार को तीर्थ यात्रा पर निकले थे उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट में उन्हें चोटें भी आई थी। इस दौरान कार में मौजूद उनके बेटे और बहू भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ऐसे में यह 2 दिन मोदी परिवार के लिए काफी दुख भरे रहे हैं।

Kavita Tiwari