Rozgar Mela: पीएम मोदी धनतेरस पर 75,000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र, 10 लाख पदों पर भर्ती की शुरुआत

PM Modi Rozgar Mela: देश के लाखों युवाओं की ये दिवाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार वाली (Rozgar Mela) बनाने वाले हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) धनतेरस के मौके पर युवाओं को रोजगार की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 लाख कर्मियों के लिए नियुक्ति अभियान (10 lakh recruitment post) की शुरुआत करने वाले हैं। इस अभियान का नाम रोजगार मेला रखा गया है, जिसकी शुरुआत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनतेरस के मौके पर कर रहे हैं। इस कड़ी में आज पीएम 75000 युवाओं को नियुक्ति पत्र (75 thousand Employment) सौंपेंगे।

पीएम मोदी करेंगे रोजगार मेला का शुभारंभ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेला की शुरुआत करेंगे। रोजगार मेला के ऐतिहासिक मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ युवाओं को रोजगार की सौगात सौपेंगे। बता दे पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख कर्मियों के लिए इस भर्ती अभियान रोजगार मेला का शुभारंभ करेंगे। समारोह के दौरान 75,000 युवाओं को नव नियुक्ति नियुक्तियों के नियुक्ति पत्र सौंपा जाएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सभी को यह नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इस मामले में साजा जानकारी में बताया गया है कि युवाओं के लिए रोजगार एवं नागरिकों के कल्याण की दिशा में कार्य करते हुए केंद्र सरकार द्वारा यह फैसला किया गया है। नागरिकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

पीएम ने पहले ही सभी विभागों को दे दिये थे निर्देश

आगे उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी ने जून महीने में ही सरकार के विभिन्न विभागों एवं मंत्रालय को निर्देश दे दिए थे कि मिशन मोड में 10 लाख पदों पर भर्तियां की जाए। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि सभी मंत्रालयों एवं विभाग स्वीकृत पदों को भरने की दिशा में मिशन मोड पर सरकारी कर्मचारी काम कर रहे हैं। नए कर्मियों को भारत सरकार के 48 मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा।

गौरतलब है कि रोजगार मेला के मद्देनजर केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, एलडीसी, उप निरीक्षक, स्टेनो, पीए, कॉन्स्टेबल, आयकर निरीक्षक, एमटीएस सहित कई अन्य पद भी शामिल है। यह नियुक्ति मुख्य मंत्रालय एवं विभागों के द्वारा खुद से या नियुक्ति एजेंटों के जरिए की जाएगी। बता दें इस मामले में संघ लोक सेवा आयोग कर्मचारी चयन आयोग और रेलवे भर्ती बोर्ड के जरिए भी भारी तादाद में युवाओं की भर्ती के जाने की योजना बनाई गई है।

Kavita Tiwari