पीएम किसान योजना में बदलाव! जल्द जोड़े ये सारे डॉक्यूमेंट वरना अगली किस्त नहीं होगी ट्रांसफर

केंद्र सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा बदलाव किया गया है। इस बदलाव के मद्देनजर अब किसान सम्मान निधि योजना से राशन कार्ड को जोड़ना अनिवार्य हो गया है। इसका मतलब यह है कि अब राशन कार्ड का नंबर आने के बाद ही पति-पत्नी या फिर उस परिवार के किसी भी सदस्य को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा। बता दे सरकार ने यह फैसला पीएम किसान योजना में तेजी से हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए लिया है।

पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव

सरकार द्वारा किए गए इस बदलाव के मद्देनजर अब नए रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल पर राशन कार्ड नंबर देना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही इसका पीडीएफ भी अपलोड करना होगा। अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी की जगह उसकी पीडीएफ फाइल बनाकर पोर्टल पर अपलोड की जाएगी, जिसके तहत पीएम किसान योजना में होने वाले फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी।

whatsapp channel

google news

 

क्या है पीएम किसान योजना

गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के मद्देनजर लाभार्थी किसान परिवार को हर साल ₹6000 सीधे किसान खाते में भेजे जाते हैं, जिसकी ₹2000 की किस्त साल में तीन बार किसान के खाते में भेजी जाती है। बता दे अब तक सरकार की ओर से किसानों को 10 की भेजी जा चुकी है।

यहां देखें लिस्ट में अपना नाम

  1.  इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
  2. अब इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा.
  3. Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें.
  5. इसके बाद आप ‘Get Report’ पर क्लिक करें.
  6. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

यहां देखें किस्त की डिटेल

  1. अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं.
  2. अब राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद आप बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. अब आपके पास नया पेज खुलेगा.
  5. यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.
  6. इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

 

Share on