पेट्रोल और डीजल के मूल्य मे आई गिरावट, जानिए आज आपके शहर में क्या है नई दर

पिछले काफी समय से पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है। लेकिन अब एक राहत भरी खबर सामने आईं है। डीजल-पेट्रोल की कीमतों में गिरावट आई है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी रविवार को पेट्रोल और डीजल के मूल्य में कमी की है। हालांकि मूल्य में कुछ खास कमी नहीं हुई है, लेकिन फिर भी लोगों को डीजल -पेट्रोल के मूल्य में कमी आने से राहत मिली हैं। क्यूँकि पिछले कई दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के मूल्य मे बढोतरी देखने को मिल रहा था।

सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से शिक्षक दिवस यानी 5 सितम्बर को पेट्रोल और डीजल के दामों में थोड़ी कटौती की गई है। इंडियन ऑयल कंपनी के मुताबिक, आज पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 15 पैसे की दर से कमी की गई है। डीजल के भाव में भी 15 पैसों की कटौती की गई है। हालांकि, अभी भी कई शहरों में पेट्रोल की कीमत सौ रुपये के उपर है।उल्लेखनीय है कि देश में अभी भी कई जगह पेट्रोल-डीजल अपने रिकार्ड मूल्य पर बिक रहा है। 1 सितंबर को डीजल और पेट्रोल के दामों में 15 पैसे प्रति लीटर की दर से कमी की गई थी। इसके बाद से कीमत मे कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। शनिवार को भी डीजल – पेट्रोल की कीमते स्थिर रही थी। लेकिन रविवार के दिन तेल कंपनियों ने कीमतों में 15 पैसे की दर से कटौती की है।

अभी क्या है मूल्य

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है तो वहीँ डीजल का दाम 88.62 रुपये प्रति लीटर है। देश आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में पेट्रोल आज 107.26 प्रति लीटर की दर से बेची जा रही है। जबकि डीजल का रेट 96.19 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 101.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो डीजल का मूल्य 91.71 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 98.96 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल की कीमत 93.26 रुपये प्रति लीटर है।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल के मूल्य में गिरावट आई है। इसका असर यह हुआ है कि देश की सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से भी तेल के दामों में कमी कर दी गई है। लेकिन तेल की कीमतों में जो कमी की गई है, वह बेहद मामूली है। लेकिन फिर भी बीते कई दिनों से तेलो की बधती कीमत से परेशान लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है।

Manish Kumar

Leave a Comment