पटना से हवाई सफर करने वाले के लिए खुसखबरी, जारी हुआ विंटर फ्लाइट शेडूयल, देखें!

पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ठंड के दिनों को देखते हुए विंटर फ्लाइट शेड्यूल जारी किया है, इस बार सर्दियों में 50 जोड़ी विमान का संचालन किया जाना है पटना एयरपोर्ट पर बेहतरीन सेवा के साथ-साथ ठंड के मौसम में विमान उड़ाने के लिए विशेष सेवा भी दे रही है, पटना एयरपोर्ट के विंटर शेड्यूल्ड में इस बार 50 जोड़ी विमान उड़ेगी। इसमे से 20 जोड़ी इंडिगो के, 16 जोड़ी विमान स्पाइस जेट के तथा 8 जोड़ी विमान गो एयर के रहेंगे। इन सबके अलावा एयर इंडिया की 2 जोड़ी विमानों के साथ 2 जोड़ी विस्तारा के विमान का भी संचालन किया जाएगा।

अब ऐसी होगी पटना से विमान सेवा

पटना एयरपोर्ट से आज सुबह 3:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक विमान का संचालन किया जाएगा। 17 नवंबर से मात्र 3 घंटे 45 मिनट विमान संचालन का काम बंद रहेगा। इस बार विंटर सीजन में 6 नई फ्लाइट शुरू की जा रही है, जिसमें से बेंगलुरु के लिए रात 12:45 एक फ्लाइट होगी। इसके अलावे ये 6 नए विमान इन सब शहरो के लिए होगे।

6 नए विमान की सेवा

पटना एयरपोर्ट से 6 नए विमानो में इंडिगो का एक विमान मुंबई-पटना के लिए सुबह 3:00 बजे आएगी और 3:45 में प्रस्थान करेगी, वही इंडिगो दिल्ली-पटना में 12:35 में आएगी और यहां से 1:05 बजे प्रस्थान करेगी, इसके साथ स्पाइस जेट के विमान पुणे से पटना दिन के 1:30 में आएगी और 2:45 में प्रस्थान करेगी।

हैदराबाद के लिए कोलकाता से होते हुए गो एयर के विमान दिन के 2:30 बजे पटना आएगी और यहां पटना से 3:00 बजे प्रस्थान करेगी। इसके अलावा गो एयर का एक विमान दिल्ली पटना दिन के 3:40 में आएगी और यहां से 4:20 में प्रस्थान करेगी, बेंगलुरु के लिए इंडिगो का विमान रात के 10:45 में आएगी और 11:45 में यहां से प्रस्थान करेगी।

Manish Kumar

Leave a Comment