पटना वासियों को मिलेगा एक और शानदार हाईवे का तोहफा, भद्र घाट से दमराही घाट तक जल्द दौड़ेगी गाड़ियां

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में सड़कों पर लगातार गाड़ियों का दबाव बढ़ रहा है। बीते कुछ सालों से गाड़ियों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई है जिसका असर ट्रैफिक पर पड़ा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार (Government) नई सड़कों को बनाने का काम कर रही है। पटना का एक और सड़क पूरी तरह बनकर तैयार (New Road In Patna) हो गया है। पटना सिटी इलाके में गंगा नदी (Ganga River) के किनारे महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) के समीप यह सड़क बन रहा है।

Bhadra Ghat

पटना को मिलेगा एक और हाई-वे

बताते चलें कि इस सड़क की लंबाई 5 किलोमीटर है, इसे टू लेन में बनाया जा रहा है। यह सड़क भद्रघाट से दमराही घाट तक बन रहा है। इस सड़क के चालू हो जाने के पश्चात अशोक राजपथ से पटना सिटी जाने के लिए लोगों के पास दूसरा ऑप्शन रहेगा। इस सड़क पर पटना सिटी तक छोटी वाहनों का आवागमन होगा।

Bhadra Ghat

मिली जानकारी के मुताबिक इस रोड को दीदारगंज तक बनाने की तैयारी बिहार राज्य पथ निर्माण निगम कर रहा है। इसके निर्माण के लिए चर्चा भी हो रहा है। ऐसा इसलिए ताकि यह महात्मा गांधी सेतु के पास से दीदारगंज तक छोटी गाड़ियां आसानी से जा सकें। बताते चलें कि लोकनायक गंगा पथ के बन जाने के पश्चात इस क्षेत्र में एक वैकल्पिक सड़क बनाने की जरूरत थी। पटना सिटी में दुल्ली घाट से नुरुद्दीन घाट तक लोकनायक गंगा पथ का काम शुरू हुआ उस समय मिट्टी भराई हुई लेकिन गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा फिर बांध पर सड़क का निर्माण संभव नहीं हो सका।

whatsapp channel

google news

 

Ganga River

गंगा नदी के कटाव से सड़क बनाने में हो रही बाधा के मद्देनजर आईआईटी रुड़की की टीम से विभाग ने सलाह लिया। फिर ऐलिवेटेड स्ट्रक्चर बनाने की बात कही गई। बीते वर्ष ही सड़क निर्माण का काम शुरू हुआ था। महात्मा गांधी सेतु के समीप भद्रघाट से शूरु होकर मित्तन घाट, कंगन घाट, गुरु गोविंद सिंह घाट, कंगन घाट, खाजकेलां घाट से होकर दमराही घाट तक सड़क बनाने का काम चल रहा है। इन दिनों कंगन घाट तक भद्र घाट से गाड़ियों का आना-जाना शुरू है।

Share on