पटना मेट्रो जल्द पटरी पर दौड़ती आयेगी नजर, जानें कहां तक पहुंचा काम और कब होगी शुरु?

पटना (Patna) में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (Patna Metro Rail Project) के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी वासियों को पटना मेट्रो परियोजना के पूरा होने का इंतजार लंबे अरसे से है। पटना वासियों की मेट्रो में सफर करने की चाहत अब जल्द ही पूरी होने वाली है। राजधानी के आईएसबीटी मेट्रो रेल डिपो (Patna ISBT Metro) का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। बता दें कि महत्वाकांक्षी पटना मेट्रो रेल परियोजना के लिए भू-अर्जन (Land Acquisition for Patna Rail Project) की प्रक्रिया शुरू है। परियोजना के लिए कुल 76 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होना है।

Patna Metro Rail Project

साल 2024 तक पूरा हो जायेगा काम

प्रथम कॉरिडोर के तहत दानापुर-मीठापुर-खेमनी चक जबकि दूसरे कॉरिडोर में पटना जंक्शन से आईएसबीटी के लिए डिपो निर्माण का कार्य SH-1 पर संपतचक बैरिया चक के समीप करने का प्रस्ताव मिला है। उम्मीद है कि यह काम साल 2024 तक पूरा हो जाएगा। जिला प्रशासन ने भूमि की जांच जैसे प्रारंभिक चरण का काम पहले ही शुरू कर दिया हैं। इसके अलावा वास्तविक निर्माण तभी शुरू होगा जब भू-अर्जन करने के बाद राज्य की सरकार पटना मेट्रो रेल परियोजना के हवाले करेगी।

Patna Metro Rail Project

whatsapp channel

google news

 

निर्माण की तैयारी में जुटा विभाग

बता दें कि डिपो की नई सुविधा में ट्रेनों के मेंटेनेंस, मरम्मत, डिपो वर्कशॉप, टेस्ट ट्रैक, यार्ड, पार्किंग, स्टेबलिंग, ऑपरेशनल कंट्रोल रूम और विद्युत उपलब्ध कराने के लिए सबस्टेशन की सुविधा शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि इस डिपो का निर्माण टोटल 30.5 हेक्टेयर भूखंड में करना है। यहां मेट्रो परियोजना का सबसे महत्वपूर्ण काम है। मेट्रो का परिचालन डिपो बन जाने के बाद ही संभव है।

Patna Metro Rail Project

लेआउट योजना के अनुसार, डिपो में कुल आठ स्टैबलिंग-वे, दो वर्कशॉप-वे ए्वं तीन इंस्पेक्शन-वे होंगे, यहां 32 तीन-कोच रेलों और ऑटो-कोच वाश योजना का प्रस्ताव है। एडमिनिस्ट्रेटिव इलाके में एक हॉल, ट्रेनिंग स्कूल, कैंटीन और परिचालन कंट्रोल सेंटर होंगे। इसके साथ ही डिपो बिजली आपूर्ति को पूरा करने के लिए 2500 किलो वाट की क्षमता वाले सब-स्टेशन निर्माण का प्लान है।

Share on