Patna Metro: पटना मे मेट्रो सेवा अब दूर नहीं, 66 ट्रेनों की क्षमता वाले डिपो का निर्माण हुआ शुरू, जानें फायदे

बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही मेट्रो ट्रेन (Patna Metro) चलेगी। पटना मेट्रो के डिपो में मेक इन इंडिया पटरी बिछाया जा रहा है। 35.53 करोड़ की लागत से स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा इसका निर्माण किया जा रहा है। मेट्रो ट्रेन निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और उम्मीद है कि जल्दी पटना में मेट्रो दौड़ने लगेगी,

पटरी बिछाने में इस्तेमाल किए जाने वाले साजो समान के लिए 19.34 करोड रुपए का टेंडर जारी किया गया है। इसके लिए एजेंसी का चयन भी कर लिया गया है और फिलहाल सीमेंटेड काम तेजी से किया जा रहा है।

आपको बता दे निर्माण कार्य पूरा होने के बाद तेजी से पटरी बिछाने का कार्य किया जाएगा। उम्मीद है की मार्च 2025 तक डिपो का कार्य पूरा हो जाएगा और इस परियोजना में टोटल 143 करोड रुपए का खर्च आएगा। आपको बता दे 66 ट्रेनों के मेंटेनेंस की क्षमता के आधार पर मेट्रो कैसे डिपो का निर्माण किया जा रहा है।

डिपो में एक साथ 66 ट्रेनों की होगी क्षमता

आपको बता दे इस डिपो का निर्माण लगभग 30.5 हेक्टेयर जमीन में हो रहा है और 19.5 हेक्टेयर जमीन पर वर्कशॉप और 11. 3 हेक्टेयर जमीन पर व्यावसायिक केंद्र का निर्माण किया जा रहा है।पटना मेट्रो का भविष्य में विस्तार करने की योजना के आधार पर इस डिपो का निर्माण हो रहा है। डीपो का निर्माण 66 ट्रेनों के मेंटेनेंस की क्षमता पर ही किया जा रहा है।

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

जानिए क्या है इस डिपो की उपयोगिता :Patna Metro

दिनभर इस मेट्रो लाइन पर मेट्रो चलेगी और उसके बाद इसे मेंटेनेंस के लिए इस डिपो में लाया जाएगा जहां इसका मेंटेनेंस किया जाएगा। इसी वजह से डिपो के अंदर लगभग 3.5 किलोमीटर एरिया में पटरी बिछाया जाएगा।

Share on