Panchayat 2 रिलीज से दो दिन पहले ही क्यों ओटीटी पर आ गई, मेकर्स के लिए मजबूरी बनी पंचायत

पंचायत वेब सीरीज (Panchayat 2) का सेकंड पार्ट इन दिनों लोगों के बीच खासा चर्चा में है। जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) स्टार यह वेब सीरीज (New Web Series) अपने पहले सीजन के साथ ही लोगों के दिलों दिमाग पर छा गई है। वहीं बीते काफी दिनों से इस के दूसरे सीजन (Panchayat 2 Web series) की डिमांड उठ रही थी। ऐसे में इसी महीने की 20 तारीख यानी 20 मई को यह रिलीज होनी थी, लेकिन मेकर्स ने मजबूरी के चलते इस वेब सीरीज को 18 मई यानी रिलीज से 2 दिन पहले ही ओटीटी (Panchayat 2 Released On OTT ) पर रिलीज कर दिया है।

Panchayat 2

क्यों दो दिन पहले रिलीज हुई पंचायत-2?

पंचायत-2 अपने तय समय से 2 दिन पहले ही रिलीज हो गई है, जिसे लेकर फैंस काफी चौक रहे हैं कि आखिर मेकर्स की ऐसी क्या मजबूरी रही जो उन्होंने रिलीज के 2 दिन पहले ही इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया। इससे जुड़ी जानकारी शो के लीड एक्टर जितेंद्र कुमार ने सोशल मीडिया पर साझा की। दरअसल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह टीवी के सामने खड़े नजर आ रहे हैं और टीवी स्क्रीन पर पंचायत लिखा नजर आ रहा है।

Panchayat 2

क्या लीक हो गई पंचायत 2

दरअसल पंचायत 2 को 2 दिन पहले रिलीज करने के पीछे बड़ा कारण है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया यूजर्स का यह कहना है कि मेकर्स द्वारा इसे जल्दी रिलीज करने की मजबूरी ये हैं क्योंकि पंचायत अमेजॉन प्राइम पर आने के अलावा टेलीग्राम पर पहले ही लीक हो गई है। ऐसे में जब यह खबर सामने आई तो पहले किसी ने विश्वास नहीं किया, लेकिन जब सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके पहले एपिसोड का नाम बताना शुरू किया.. तो माना जा रहा है कि मेकर्स ने भी इसे जल्दबाजी में 2 दिन पहले ही प्लेटफार्म पर रिलीज करने का फैसला कर लिया।

whatsapp channel

google news

 

Panchayat 2

बता दे पंचायत के दूसरे सीजन में कुल 8 एपिसोड है। खास बात ये है कि यह एपिसोड ज्यादा लंबे भी नहीं है। इनमें सबसे लंबा एपिसोड इसमें 45 मिनट का है, तो वही सबसे छोटा एपिसोड 28 मिनट का है। फैंस इस वेब सीरीज का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। उसका पहला सीजन बीते 2 साल पहले यानी साल 2020 में रिलीज हुआ था। पहले सीजन के हिट होने के बाद ही इसके दूसरे सीजन की डिमांड बढ़ गई थी।

Share on