बराबर स्कोर, ज्यादा विकेट फिर पाकिस्तान कैसे हारा, मैच टाई होने के बावजूद कैसे हुई श्रीलंका की जीत? यहां समझें

PAK vs SL Asia cup : पाकिस्तान बनाम श्रीलंका एशिया कप 2023 के वर्चुअल सेमी फाइनल में मैच में श्रीलंका की टीम दो विकेट से जीत गई और टीम ने फाइनल में जगह बना ली। इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों ने 42 ओवर में 252 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद भी श्रीलंका की टीम जीत गई। आखिर यह कैसे हुआ? पाकिस्तान और श्रीलंका के इस मैच को देखने के बाद कई लोग कंफ्यूज हैं, कि खेले गए 42 ओवर में पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों की टीम ने एक बराबर 252 रन बनाए। हालांकि इस दौरान श्रीलंका का एक प्लेयर ज्यादा आउट हुआ, तो फिर श्रीलंका कैसे जीती? यहां सुपर ओवर भी नहीं खेला गया… तो फिर श्रीलंका की जीत के पीछे कौन सा समीकरण है? आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं…

मैच टाई होने के बावजूद कैसे हुई श्रीलंका की जीत(PAK vs SL Asia cup)?

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच बारिश की वजह से लगातार प्रभावित हुआ। इसके कारण मैच 2 घंटे देरी से भी शुरू हुआ। वही मैच में पांच-पांच ओवर की कटौती भी की गई। मैच को 45 ओवर का करने का फैसला किया गया। इस दौरान टॉस में पाकिस्तान की टीम जीती और उन्होंने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। मैदान में बल्ला लेकर उतरी पाकिस्तान का स्कोर 27.4 ओवर पर 5 विकेट के नुकसान के साथ 130 रन का था। इसके बाद फिर बारिश के चलते मैच को रोक दिया गया, जब कुछ देर मैच फिर नहीं शुरू हुआ तो तीन-तीन ओवर की फिर से कटौती की गई और मुकाबला 42-42 ओवर का हो गया। पाकिस्तान ने निर्धारित 42 ओवर में 252 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक भी मारा।

ये भी पढ़ें- बेटे आज के बाद कुछ मत कहना…विराट कोहली ने रोहित शर्मा को ऐसा क्यों कहा; देखें Video

ओवर में कटौती के बाद चेंस करने वाली टीम को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर नया टारगेट दिया गया। इस दौरान श्रीलंका को 42 ओवर में 253 रन नहीं, बल्कि 252 रनों का ही टारगेट मिला था। इसकी वजह से ही पाकिस्तान के बराबर स्कोर होने के बावजूद श्रीलंका यह मैच जीत गया। बता दे डकवर्थ लुईस नियम यानी DLS के आधार पर अगर मैच के ओवर में किसी प्राकृतिक कारण से कटौती की जाती है, तो रनो का टारगेट बराबर रहता है।

whatsapp channel

google news

 

एशिया कप 2023 से बाहर हुआ पाकिस्तान

श्रीलंका से हार के बाद बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम का एशिया कप में सफर खत्म हो गया है। पाकिस्तान ने सुपर 4 स्टेज का आगाज बांग्लादेश के साथ शानदार जीत दर्ज करते हुए किया था, लेकिन भारत से हार के बाद श्रीलंका से मिली दूसरी हार ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। अब पाकिस्तान के साथ अगली मुलाकात वर्ल्ड कप 2023 में ही हो पाएगी।

Share on