Oneplus Realme Smart TV Discontinue: सस्ते स्मार्ट टीवी की चाह रखने वाले लोगों को इस खबर से बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि खबर यह है कि वनप्लस और रियलमी जो की दो बड़े सस्ते स्मार्ट टीवी बनाने वाले ब्रांड है भारत से बाहर जाने के योजना बना रहे है। रिपोर्ट की माने तो दोनों स्मार्ट टीवी कंपनियां ने अपना प्रोडक्शन बंद कर दिया है साथ ही स्मार्ट टीवी की बिक्री पर भी रोक लगा दिया है। ऐसे में रियल में और वनप्लस के भारत में स्मार्ट टीवी का कारोबार बंद करने की संभावना काफी बन रही है। हालांकि स्मार्टफोन बिजनेस पहले ही की तरह ही रहेगा।
OnePlus का स्मार्ट टीवी मार्केट मे है काफी हिस्सेदारी (Oneplus Realme Smart TV Discontinue)
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि आखिर वनप्लस और रियल मी क्यों स्मार्ट टीवी कारोबार को बंद करने का निर्णय लिया है। मालूम है कि दोनों कंपनियों ने स्मार्ट टीवी की ब्रांडिंग और सेल्स में काफी निवेश किया था। वनप्लस की तरफ से भारत में सस्ती स्मार्ट टीवी लाई गई। प्रीमियम स्मार्ट टीवी की कैटेगरी में भी वनप्लस में इस साल फरवरी में एंट्री लिया है जबकि अफॉर्डेबल स्मार्ट टीवी कैटेगरी में कंपनी की बड़ी हिस्सेदारी रही है।
इस वजह से कारोबार समेत रहे दोनों कंपनी
ऐसा माना जा रहा है कि वनप्लस और रियल मी दोनों ब्रांड को शियोमी के स्मार्ट टीवी से जोरदार टक्कर मिल रही हैं। इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन यानी कि IDC की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 की पहली छमाही में 4.5 मिलियन टीवी का शिपमेंट हुआ है। पिछले साल के मुकाबले देखा जाए तो इसमें 8 फीसदी का इजाफा हुआ है।
भारत मे 32 इंच और 43 टीवी की काफी डिमांड
वहीं अगर भारत की बात की जाए तो यहां 32 इंच और 43 इंच स्मार्ट टीवी की सबसे ज्यादा डिमांड रही है। इन दोनों का मार्केट शेयर 71 फ़ीसदी है, जबकि पिछले साल और 55 इंच स्मार्ट टीवी का डिमांड भी काफी बढ़ी है। इसकी बिक्री 9 फीसदी से बढ़कर 12 फ़ीसदी तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें- 280 किलोमीटर की रेंज के साथ धूम मचाएगी होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक; जाने कब होगी लॉंच
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024