Ola Software Update : ओला इलेक्ट्रिक लगातार अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। इस कड़ी में कंपनी ने 15 अगस्त को अपने 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ 2 मार्केट में पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए अपडेट वर्जन के साथ दोबारा लॉन्च किया है। मौजूदा समय में ओला इलेक्ट्रिक के अब 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए ही मौजूद है। सभी को अलग खासियत, अलग क्वालिटी, अलग कलर, अलग माइलेज के साथ पेश किए गया हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा कंपनी ने अपने स्कूटर के सॉफ्टवेयर को लेकर भी बड़ा अपडेट किया है, जिसकी जानकारी खुद कंपनी की ओर से ट्वीट कर साझा की गई है। कंपनी ने ट्वीट कर बताया है कि स्कूटरों के लिए MoveOS 4 को रोल आउट यानि जारी कर दिया गया है ।
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सॉफ्टवेयर को किया अपडेट (Ola Software Update)
इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक MoveOS 4 के लिए बीटा रोलआउट को 15 अगस्त (ola move os 4 release date) से शुरू किया जाएगा। इसमें अभी करीबन 1 महीने का समय और लग सकता है, जिसके हिसाब से यह अक्टूबर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इस सॉफ्टवेयर के साथ कंपनी ने स्कूटर में कई नए अपडेट किए हैं। खास बात यह है कि इस अपडेट के साथ ही आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई नए फीचर्स भी नजर आएंगे।
क्या है नए अपडेट (ola move os 4) में खास?
बता दे ओला कंपनी ने अपने स्कूटर के रीजेनरेशन, चार्जिंग टाइम, प्रेडिक्शन, हिल होल्ड और राइडिंग रेंज जैसे फीचर को और भी ज़बरदस्त कर दिया है। इसके साथ-साथ कंपनी ने फास्ट चार्जिंग के लिए भी स्कूटर में कुछ बदलाव किए हैं। वही डॉक्यूमेंट सिंकिंग, टच रिस्पांस और पेयरिंग को भी पहले के मुकाबले बेहतर बना दिया गया है। अब स्कूटर के सॉफ्टवेयर अपडेट करने के साथ-साथ ओला मैप्स का नया वर्जन भी आपको दिखाएंगे, जिसके साथ आपका सफर सुविधाजनक हो जाएगा।
MoveOS 4 is here. You ready?
— Ola Electric (@OlaElectric) August 15, 2023
Upgrade the way you move.
MoveOS 4 out now! pic.twitter.com/Tpy7WKbs13
इसके साथ ही आपको ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में जियोफेंसिंग, राइड जर्नल, कॉन्सर्ट मोड और टाइमफेंसिंग का फीचर भी मिलेगा। साथ ही ओला के नए सॉफ्टवेयर में गैराज मोड भी पेश किया गया है।
शानदार हों जाएगें ओला इलेक्ट्रिक के नए फीचर(ola move os 4 features)
कंपनी की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक कंपनी के नए सॉफ्टवेयर के साथ आपका राइडिंग सफर और भी ज्यादा आरामदायक होगा। इतना ही नहीं नए सॉफ्टवेयर के साथ आपकी बचत अब और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने ड्राइविंग खर्च का भी पता लगा सकेंगे। बता दे यह सॉफ्टवेयर बायोमेट्रिक ऐप भी सपोर्ट करता है, जिसके साथ ही अब आप फिंगरप्रिंट के जरिए अपने स्कूटर को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं।
इसके अलावा क्रूजर कंट्रोल को भी इस नए अपडेट वर्जन स्कूटर के साथ जोड़ा गया है। साथ ही इसमें आपको टैंपर अलर्ट का भी एक नया फीचर मिल रहा है, जिसमें आपके स्कूटर के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ की जानकारी आपको तुरंत आपके फोन पर मिल जाएगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024