Ola S1 Air की डिलीवरी? कब शुरू होगी ओला के मालिक भाविश अग्रवाल ने खुद किया खुलासा

Ola S1 Air Delivery Date And Others Details: अगर आपने ओला की इस साल पेश हुए Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक किया है, तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल ओला इलेक्टिक के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि एस1 एयर की खरीद रिजर्व और मौजूदा समुदाय के लिए 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर 28 जुलाई से 30 जुलाई तक खुलेगी। वहीं इसकी डिलवरी अगस्त महीने से शुरु हो जायेगी। खास बात ये है कि ये ओला का सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

कब से शुरू होगी Ola S1 Air की डिलीवरी (Ola S1 Air Delivery)

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक Ola S1 Air की डिलीवरी इस साल के अगस्त से शुरू हो जायेगी। बता दे इल्क्ट्रिक सेगमेंट में ओला का ये धांसू स्कूटर सबसे किफयती बताया जा रहा है, जो कम बजट में आपकों बेहतरीन फीचर और माइलेज देने की क्षमता रखता है। मालूम हो कि जब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया था, तब इसकी कीमत काफी कम थी। वहीं मौजूदा समय में Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये हो गई है।

कितनी में लॉन्च हुआ था Ola S1 Air?

Ola S1 Air को इसी साल फरवरी महीने में कंपनी ने 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 91 किमी की रेंज और 8.5 kW मोटर के साथ आपके लिए इस सेगमेंट का बेस्ट ऑप्शन है। खास बात ये है कि होम चार्जर से इसकी बैटरी को आप सिर्फ 4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर सकते है।

बता दे Ola S1 Air को कंपनी ने 11 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है, जिसमें- जेट ब्लैक, गेरुआ, मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, लिक्विड सिल्वर, मिडनाइट ब्लू, मार्शमेलो, मिलेनियल पिंक, नियो मिंट, पोर्सिलेन व्हाइट और एन्थ्रेसाइट ग्रे कलर शामिल है।

क्या है इसकी टॉप स्पीड?

अब बात Ola S1 Air की टॉप स्पीड की करें, तो बता दे कि इसमें 4.5 kW की मोटर दी गई है, जो 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देनें में सक्षम बताई जा रही है। साथ ही बता दे कि S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को वैरिएंट के बेस्ड पर 4.5 से 6.5 घंटे में 0-100% तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही Ola S1 Air के फीचर भी काफी जबरदस्त है। इसमें आपकों मूवओएस 3.0 कनेक्टिविटी, रिमोट बूट लॉक/अनलॉक, साइड स्टैंड अलर्ट के साथ 7.0-इंच टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले, रिवर्स मोड और ओटीए अपडेट भी दिया गया है।

Ola S1 Air रेंज क्या है?

Ola S1 Air निर्माता कंपनी ने फरवरी 2023 में इसके अपडेट वर्जन को लॉन्च किया था, जो 165 किलोमीटर प्रति फूल चार्ज पर देने में सक्षम है। बता दे Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइड मोड्स -इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स में आती है।

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त को Ola ला रहा एकसाथ 6 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स! इनमें 5 बाइक और 1 स्कूटर शामिल; जाने डिटेल
Kavita Tiwari