SBI WhatsApp banking: Whatsapp के जरिए आसानी से चेक SBI का बैलेंस,व्हाट्सएप लाया है जबरदस्त फीचर, जाने प्रक्रिया

SBI WhatsApp banking :व्हाट्सएप आज के समय में कई तरह के जरूरी फीचर्स लेकर आ रहा है ताकि यूजर्स को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। व्हाट्सएप के जरिए लोग अपने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल कम तक करने लगे है। यह काफी लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन गया है। अब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भी व्हाट्सएप के जरिए लोगों को सुविधा मुहैया करने लगा है।

SBI WhatsApp banking service के जरिए ग्राहक कई तरह की इंक्वारी कर सकते हैं। आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ऐप को ओपन करने की जरूरत नहीं होगी बल्कि आप व्हाट्सएप के जरिए ही बैंकिंग से जुड़े छोटे-मोटे कामों को कर सकते हैं। बैंक के द्वारा कुछ समय पहले ही यह सुविधा शुरू की गई है।

SBI WhatsApp banking: व्हाट्सएप के जरिए प्राप्त कर सकते हैं यह जानकारिया

अकाउंट बैलेंस

मिनी स्टेटमेंट

whatsapp channel

google news

 

पेंशन स्लिप सर्विस

लोन प्रोडक्ट्स के इनफॉरमेशन

गोल्ड लोन पर्सनल लोन एजुकेशन लोन के इनफॉरमेशन

डिपॉजिट प्रोडक्ट्स के इनफॉरमेशन etc.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अनुसार अकाउंट होल्डर इन सभी जानकारी को व्हाट्सएप के जरिए प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें योनो एप को लोगिन करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको अपने एसबीआई अकाउंट को व्हाट्सएप सर्विस के लिए रजिस्टर करना होगा और एसएमएस के जरिए पहले इसके लिए सहमति लेनी होगी।

Also Read:Good News: रेलवे ने शुरु की 312 स्‍पेशल ट्रेनें, त्यौहार मनाने जाना है घर तो जल्दी बुक करें कंफर्म ट‍िकट

जानिए कैसे इस सर्विस के लिए करें रजिस्टर

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘WAREG A/C NO’ लिखकर 917208933148′ पर एसएमएस भेजना होगा उसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आप व्हाट्सएप सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Also Read:  हवाई जहाज का कितना होता है माइलेज, अगर हवा में ही खत्म हो जाए फ्यूल तो क्या करेगा पायलट? जानिए

फिर आपको व्हाट्सएप को ऑन करना होगा और 9090 2269 0226 पर Hi लिखकर भेजना होगा और यहां पर पॉप अप मैसेज अपने आप ओपन होगा। फिर आपको यहां पर अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट जैसे ऑप्शन आसानी से मिलेंगे।

Share on