अब दिल्ली से पटना की यात्रा सिर्फ 6 घंटे में! जानें कौन से रूट से यात्रा की दूरी होगी इतनी कम

आने वाले दिनों में पटना से दिल्ली की यात्रा सिर्फ छह घंटे की रह जाएगी। अभी दिल्ली से पटना का की यात्रा पूरी करने में 10 से 14 घंटे लग जाते हैं। अनुमान लगाया जा रहा कि साल 2023 तक पटना और दिल्ली की यात्रा का समय घटकर छह घंटे का हो जाएगा। अगले दो वर्षों में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को पटना से जोड़े जाने की योजना बनाई गई है, इस परियोजना पर काम पूरा होने से दिल्ली से पटना का सफर बहुत कम समय का रह जाएगा।

प्राप्त जानकारी के मुताब्क्क, बिहार में पटना-बक्सर फोरलेन और बक्सर-हैदरिया फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य 2023 तक पूरा हो जाएगा। इससे लोगों के दिल्ली आने जाने में काफी सहूलियत होगी। पटना-बक्सर फोरलेन और बक्सर-हैदरिया फोरलेन सड़क निर्माण के बाद पटना-आरा-बक्सर-भरौली- हैदरिया होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जरिये लखनऊ-आगरा-नोएडा और दिल्ली की यात्रा अभी के मुकाबले बेहद ही आसान हो जाएगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा पश्चिम चंपारण (West Champaran)के सांसद व बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा पुछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने अगले दो साल में इस काम के पूरा होने की उम्मीद जताई थी और बताया था कि इसके बाद दिल्ली से पटना महज छह घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

पटना-बक्सर फोरलेन का काम तेज

पटना-बक्सर फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य को तेजी से किया जा रहा है। इस सड़क की लम्बाई लगभग 125 किमी होगी। इस सड़क के अलावा बक्सर-हैदरिया फोरलेन निर्माण का काम भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा, बता दें कि इसकी लम्बाई लगभग 17 किमी होगी। अगले 2 सालों में दोनों सड़कों के बनकर पूरी तरह तैयार होने की उम्मीद की जा रही, जिसके बाद दिल्ली से पटना का सफर बेहद ही आसान हो जाएगा।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  बिहार: मात्र 300 रुपए के टिकट मे लीजिये हवाई जहाज मे बैठ कर खाने का मज़ा, मिलेगी 5 स्टार होटल जैसी फ़ैसिलिटी

बक्सर-हैदरिया के लिए बन रहा डीपीआर

बक्सर-हैदरिया फोरलेन के लिए भी केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने की बात सामने आई है। यहाँ लगभग 17 किमी की लंबाई की फोरलेन सड़क होगी, जिसके लिए डीपीआर बनाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। डीपीआर तैयार किए जाने के बाद अगले साल की आरम्भ में इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

बढ़ेगा व्यापार, लोगों को होगा फायदा

इन दोनों सड़कों के निर्माण से बिहार प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
से जुड़ने के बाद दिल्ली से पटना की यात्रा तो काफी आसान होगी ही, साथ ही, राज्य में कारोबार के विकास को गति मिलेगी। इसके अलावा राज्य के विकास को भी पंख लगेगा और सामाजिक तथा आर्थिक खुशहाली आएगी।

बिहार से जुड़ेंगे चार एक्स्प्रेसवे

आने वाले दिनों में बिहार से चार एक्सप्रेसवे जुड़ेंगे। बिहार में चार एक्प्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। पहला एक्सप्रेसवे औरंगाबाद से जयनगर के बीच होगा, जिसके निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। दूसरा एक्सप्रेस-वे रक्सौल से पटना होते हुए कोलकाता तक बनाया जाएगा। तीसरा एक्सप्रेस वे प्रस्ताव बक्सर से भागलपुर के बीच है। गोरखपुर से सिलीगुड़ी के बीच
बिहार के चौथे एक्सप्रेस-वे का प्रस्ताव है। इन चारों एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद बिहार के 38 जिलों में से लगभग 28 जिले जुड़ जाएंगे। इनसे बिहार के विकास को रफ्तार् मिलेगी।

Share on