रोनाल्डो ही नहीं कोहली भी कर चुके हैं ‘सॉफ्ट ड्रिंक’ का करोड़ों का नुकसान, ऐसे तोड़ा था पेप्सी से नाता

पुर्तगाल के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अपने टेबल पर रखी कोकाकोला की दो बोतल हटा दी। बोतल हटाने को लेकर दुनियाभर में अब बवाल मच रहा है। रोनाल्डो ने बोतल हटाते हुए यह कहा कि कोका कोला पीने की जगह लोगों को पानी पीने पर अधिक ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए बेहतर हैं। इसके बाद कोका कोला के शेयरों में इतनी गिरावट आई की एक दिन में ही कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो गया।

लेकिन यह पहला ऐसा मौका नहीं है जब किसी बड़े खिलाड़ी ने विश्व भर के पॉपुलर ब्रांड को इस तरह का झटका दिया है जिसकी वजह से कंपनी को काफी नुकसान झेलना पड़ा। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी 2017 में ऐसा कर चुके हैं। दरअसल विराट कोहली ने पेप्सी कंपनी से नाता तोड़कर कंपनी को करोड़ों का नुकसान कराया था। एक इंटरव्यू के मुताबिक विराट कोहली सॉफ्ट ड्रिंक नहीं पीते हैं ऐसे में उनके द्वारा पेप्सी का विज्ञापन करना ठीक नहीं था इसी चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया।

एक इंटरव्यू के दौरान कोहली ने बताया कि मैं सिर्फ उस प्रोडक्ट का ही प्रचार करना चाहता हूं जिनका मैं खुद यूज़ करता हूं। आपको बता दें कि विराट कोहली अपने सेहत और फिटनेस का काफी ख्याल रखते हैं वह किसी भी परिस्थितियों में अपनी लाइफ स्टाइल से समझौता नहीं करते। पिछले दिनों पुर्तगाली फुटबॉलर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर काफी जोक्स वायरल हुए थे। इसमें देसी कंपनी अमूल और फेविकोल भी कूद पडी थी।

Manish Kumar

Leave a Comment