नोकिया ने मात्र 999 की कीमत में एक फीचर फोन Nokia 105 Classic को लांच किया है। यह एक 2G फीचर फोन है। इस फोन में आपको न्यूमेरिक कीबोर्ड और इनबिल्ड यूपीआई एप्लीकेशन की सुविधा मिलेगी। नोकिया का यह फोन उन यूजर्स के लिए है जिनकी कमाई बेहद कम है या फिर वह लोग जो स्मार्टफोन चलाना नहीं जानते या फिर स्मार्टफोन के लिए खर्च नहीं करना चाहते।
Nokia 105 Classic मे मिल रहा 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी
बता दे कि नोकिया 105 क्लासिक की कीमत 999 रुपए रखी गई है। इसे चारकोल और ब्लू कलर के दो ऑप्शन में लाया गया है। इस 2G फीचर्स फोन को भारत में 26 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा। यह फोन चार वेरिएंट में मिलेगा, जिसमें सिंगल सिम, ड्यूल सिम के साथ चार्ज और बिना चार्जर शामिल है। कंपनी की तरफ से इस फोन में 1 साल की पक्की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दी जा रही है।
ये भी पढ़ें- बड़ा झटका: OnePlus और Realme भारत में अब नहीं बेचेगें Smart TV, जानिए क्या है वजह
नोकिया 105 क्लासिक के फीचर को देख तो इसमें डिजाइन काफी शानदार है। Nokia 105 Classic में 800mAh की बैटरी भी दी गई है। इसमें वायरलेस एफएम की सुविधा भी यूजर्स को मिलेंगे, जिसके जरिये बिना हेडफोन के ही यूजर एफ़एम का आनद उठा पाएगें।
यूपीआई पेमेंट का भी ऑप्शन
इसके अलावा नोकिया ने इस फोन में यूपीआई पेमेंट फीचर भी दिया है, जो यूजर्स को सुरक्षित यूपीआई पेमेंट का ऑप्शन प्रदान करेगा। आमतौर पर देखा जाए तो यूपीआई का फिचर स्मार्टफोन में दिया ही जाता है, लेकिन नोकिया अपने फीचर फोन में यूपीआई पेमेंट का फीचर दे रहा है, जो की काफी ही आकर्षक है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024