Tuesday, October 3, 2023

तेज रफ्तार मे गयी तेजस्वी सरकार, नितीश सरकार बनना लगभग तय

बिहार विधानसभा चुनाव की आज वोटों की गिनती हो रही है, ताजा खबर मिलने तक अभी बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है, तेज रफ्तार वाली तेजस्वी की सरकार इस बार बिहार में नहीं बन पाएगी, फिर से एक बार बिहार में नीतीश सरकार ही बनेगी।

आज जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो बैलेट पेपरों की गिनती में आरजेडी गठबंधन आगे निकलती जा रही थी, फिर अचानक जब गिनती आगे बढ़ी तो पासा पलट गया। सुबह 10:00 बजे से NDA का आंकड़ा बढ़ना स्टार्ट हुआ और तब से अभी तक एनडीए ने बढ़त बनाई रखी है।

बता दें कि अभी एनडीए गठबंधन 130 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाई हुई है वहीं तेजस्वी गठबंधन 100 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। आज रात तक मामला साफ हो पाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी। इलेक्शन कमीशन ने कहा कि कोरोना के चलते EVM की संख्या अधिक है, आज रात तक गिनती पूरी कर ली जाएगी।

whatsapp

आपको बता दें कि वोटों की गिनती से पहले सभी एग्जिट पोल में आरजेडी की सरकार बनती दिखाई दे रही थी। आज शुरुआती वोटों की गिनती में भी सबको लग रहा था कि आरजेडी की सरकार है बनेगी परंतु अचानक मामला बदल गया और एनडीए ने बढ़त बना ली और यह धीरे-धीरे ये बढ़त काफी बड़ा होते गया।

बताया जा रहा है कि अभी भी 70 सीटों पर मामला काफी टक्कर का है, इन सीटों पर प्रत्याशी मात्र हजार वोटों से आगे पीछे हो रहे हैं, ऐसा कहा जा रहा है कि अभी भी पाशा पलट सकता है इसलिए अभी कुछ कहना उचित नहीं है।

google news

शुरुआत में जदयू कार्यालय पर सन्नाटा

आज शुरुआत में वोटों की गिनती पर जदयू कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ था परंतु अचानक जदयू के आंकड़ों में आयी बढ़त के बाद वहां काफी लोग इकट्ठे हो गए और ढोल नगाड़े के साथ अपनी पार्टी को फिर से एक बार बिहार में सरकार बनाने को लेकर बधाइयां देने लगे। वही आरजेडी दफ्तर पर कल से ही काफी भीड़ था और लोग राजद की जीत को कंफर्म मान रहे थे परंतु आज अचानक पासा पलटने से सभी काफी आश्चर्य हो गए। तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी भी वोटों की गिनती बाकी है बहुत सारे सीटों पर मार्जिन का आंकड़ा काफी कम है इसलिए प्रत्याशियों से कहा कि मतदान केंद्रों पर अपना ध्यान बनाए रखें, अभी भी अपने पक्ष में निर्णय आ सकता है।

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles