होली मे 15 लाख मज़दूरों को नीतीश सरकार ने दिया तोहफा, जल्द अकाउंट में भेजे जाएंगे 3 हजार रुपये

बिहार न्यूज़ डेस्क : बिहार में रह रहे मजदूरों के लिए बिहार सरकार एक तोहफा लेकर आई है। बता दें कि यह तोहफा बिहार मे रह रहे 15 लाख मजदूरों को मिलेगा। जो मजदूर कंस्ट्रक्शन का कार्य करते हैं, उनको 3 हजार रुपया मिलेगा। डीबीटी की मदद से इस पैसे को सरकार मजदूरों के अकाउंट में भेज देगी। इस योजना की पहल श्रम विभाग ने कर दी है। श्रम विभाग ने बैंकों को पैसा भेजना शुरू कर दिया है। जितने भी मजदूर वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं उन सभी मजदूरों को इस पैसे का फायदा मिलेगा।

योजना के तहत जो आंकड़े निकल कर सामने आए हैं उनसे साफ पता चल रहा है कि 15 लाख मजदूर को यह राशि सरकार द्वारा दी जाएगी। इस योजना को पूरा करने के लिए बिहार सरकार ने 446 करोड़ का फंड तैयार किया है। बिहार में स्थित सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में 14,87,023 पंजीकृत मजदूर है। इन सब मजदूरों की उम्र 60 वर्ष है. ये सभी मजदूरी के अलावा अन्य कार्य भी करते हैं। इस सब मजदूर को मेडिकल ग्रांट के रूप में हर साल मजदूरों को 3000 रुपया बिहार सरकार की ओर से दिया जाता है। ऐसे में इस साल भी मजदूरों को इस सरकारी योजना का लाभ प्राप्त होगा।

अगले साल से आयुष्मान भारत योजना से मिलेगा लाभ

यह पैसा मेडिकल ग्रांट का पैसा होता है। यह योजना इस वित्त वर्ष में खत्म हो जाएगी। इस साल जब योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा तो यह लाभ फिर आयुष्मान भारत योजना के तहत मिला करेगा। आयुष्मान भारत योजना उन लोगों के लिए होगी जिसमें श्रम विभाग और स्वास्थ्य विभाग के बीच समझौता किया गया है। इस समझौते के तहत मजदूरों के परिवार को 3000 रूपए के साथ-साथ 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। इस वक्त लेबर रिसोर्स डिपार्टमेंट के मंत्री जीवेश कुमार है। जीवेश कुमार का कहना है कि मजदूरों के लिए मेडिकल ग्रांट बेहद ही जरूरी होता है क्योंकि उनको अक्सर ही स्वास्थ्य सुविधाएं आम जनता के मुकाबले कम मिलती हैं। अब इसके लिए मेडिकल ग्रांट की सुविधा शुरू कर दी गई है लेकिन यह सुविधा अब आखरी बार दी जा रही है।

Share on