VIP गाड़ियों से सायरन की जगह अब सुनाई देगी बासुरी, तबला या शंख की आवाज, नितिन गडकरी ने किया ऐलान

Nitin Gadkari: वीआईपी गाड़ियों में आप लोगों ने तेज सायन की आवाज जरूर सुनेगी, परंतु अब इसकी आवाज आपको बदली बदली महसूस हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा अब वीआईपी गाड़ियों में सायरन हटाने को लेकर योजना बनाई जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने पुणे के एक कार्यक्रम में अपने इस फैसले का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब सायरन को भारतीय वाद्य यंत्रों की आवाज से रिप्लेस किया जाएगा जिसमें बासुरी,तबला या शंख की आवाज सुनाई देगी। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी और ध्वनि पॉल्यूशन को भी नियंत्रित किया जा सकेगा।

केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने पुणे की चांदनी चौक फ्लाईओवर के उद्घाटन पर यह बात लोगों से कही है। गडकरी ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वीआईपी गाड़ियों में लाल बत्ती खत्म करने का मौका मिला। अब मैं सायरन की आवाज को भी बदलने के लिए योजना बना रहा हूं।

1 मई 2017 से वीआईपी गाड़ियों मे लाल बत्ती हुई थी बंद

गौरतलब है कि देशभर में 1 मई 2017 से पीएम मोदी समेत सभी मंत्रियों और अफसरों के गाड़ियों से लाल बत्ती हटा दिया गया। मोदी कैबिनेट मे यह फैसला लिया गया था। उस समय केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि एंबुलेंस और फायर बिग्रेड जैसी गाड़ियों में ही नीली बत्ती रहेगी। उन्होंने कहा था कि मोटर व्हीकल एक्ट के नियम 108(1) और 108(3) के तहत वीआईपी गाड़ियों में लाल बत्ती का लगाने का हक दिया गया है लेकिन यह नियम ही अब रद्द किया जा रहा है। यानी कि देश भर में किसी भी गाड़ी में लाल बत्ती नहीं लगाई जा सकेगी।

ये भी पढ़ें- सावधान! अगर सेविंग अकाउंट में नहीं मेंटेन करते हैं मिनिमम बैलेंस, तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना; देखें अपने बैंक का फाइन

whatsapp channel

google news

 

नितिन गडकरी ने पुणे के चांदनी चौक फ्लाईओवर प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट में कुल 4 फ्लाईओवर एक अंडरपास और दो नए अंडरपास बनाए गए हैं। इससे पुणे शहर में यातायात काफी ही सरल हो जाएगा ।16.98 किलोमीटर लंबे पुल से पुणे शहर और जिले की ट्रैफिक काफी बदल जाएगी और लोगों को जाम से काफी राहत मिलेगी।

Share on