इंतजार खत्म! 2023 में आ रही है ये धाँसू Web Series, इनके सीक्वल का आप कर रहे थे इंतजार, देखें

Web Series Release In 2023: बीते कुछ सालों में लोगों के एंटरटेनमेंट का नजरिया पूरी तरह से बदल गया है। आज लोग बॉलीवुड इंडस्ट्रीज, साउथ इंडस्ट्री, भोजपुरी इंडस्ट्री की फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज देखना भी बेहद पसंद करते हैं। वेब सीरीज आज लोगों की एंटरटेनमेंट में पहली पसंद बन गया है। यही वजह है कि  लोग ओटीटी प्लेटफार्म पर नई-नई वेब सीरीज के रिलीज होने का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में आइये हम आपको बताएं कि साल 2023 में ओटीटी प्लेटफार्म और कौन-कौन सी धमाकेदार वेब सीरीज दस्तक देने वाली है। इनमें से कई वेब सीरीज तो वह हैं जिनके सीक्वल का आपको बेसब्री से इंतजार था, इसलिए इसमें मिर्जापुर 3, द फैमली मैन 3, पाताल लोक 2 का नाम शामिल है।

द फैमिली मैन सीजन 3 (The family man season 3)

मनोज बाजपाई अपनी धमाकेदार वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 से एक बार फिर अमेजॉन प्राइम पर दस्तक देने वाले हैं। साल 2023 में इसका तीसरा पार्ट रिलीज होगा। इसके पहले दोनों सीजन को लोगों ने बेहद पसंद किया है, जिसके बाद फैमिली मैन 3 की बेसब्री लोगों के बीच काफी ज्यादा बढ़ गई थी।

whatsapp channel

google news

 

मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur season 3)

कालीन भैया से लेकर गुड्डू भैया तक एक बार फिर मिर्जापुर के सीजन 3 के साथ साल 2023 में दस्तक देने वाले हैं ।हालांकि इसके रिलीज डेट का अब तक ऐलान नहीं किया गया है। इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल जैसे कई कलाकारों ने अपने अभिनय से लाखों लोगों को अपना मुरीद बनाया है। मिर्जापुर के पहले दोनों सीजन सुपरहिट साबित हुए हैं, जिसके बाद से इसके तीसरे सीजन के रिमांड फैंस के बीच काफी ज्यादा सुर्खियों में रही है।

पाताल लोक सीजन 2 (Paaatal lok season 2 web series)

मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज के लिस्ट में पाताल लोक के सीजन 2 का नाम भी शामिल है यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम पर रिलीज की जाएगी एक्टर जयदीप अहलावत ने पाताल लोक के पहले सीजन में अपने अभिनय से लोगों को अपना मुरीद बना दिया था बता दे जयदीप अहलावत इसके दूसरे सीजन में भी नजर आने वाले हैं।

स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी (stamp 2003 the Telgi story)

साल 2003 में हुए स्कैम पर आधारित वेब सीरीज स्कैम 2003 वेब सीरीज 2023 में आने वाली है। इस वेब सीरीज को सोनी लिव पर रिलीज किया जाएगा। फिलहाल इस वेब सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इस वेब सीरीज के खुलासे के साथ ही फैंस के बीच इसकी एक्साइटमेंट काफी सुर्खियां बटोरने लगी है। बता दे हंसल मेहता के निर्देशन में बनी यह वेब सीरीज स्टांप घोटाले पर आधारित होगी। यही वजह है कि फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है।

हीरा मंडी (Heera Mandi web series)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर लीला भंसाली हीरा मंडी वेब सीरीज के साथ साल 2023 नेटफ्लिक्स पर दस्तक देंगे। हीरा मंडी की कहानी आजादी से पहले की है। बंटवारे के पहले की इस कहानी में कोठे की सियासत को दिखाया जाएगा। इस वेब सीरीज का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से ही फैंस के बीच इसे लेकर एक्साइटमेंट हमेशा सुर्खियों में रही है।

इंडियन पुलिस फोर्स (Indian police force)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाले हैं। यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम पर रिलीज की जाएगी। इसका निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। बता दे ये वेब सीरीज दिल्ली पुलिस के एक युवा अधिकारी की कहानी को दिखाएगी, जोकि कई घातक बम विस्फोटों के पीछे आतंकवादी मास्टरमाइंड को ट्रैक करने और उन्हें सजा दिलाने के लिए हर हद पार कर जाते हैं।

Share on