Thursday, December 7, 2023

Plusur P150: मार्केट में धमाल मचाने आ रही है नई पल्सर, फीचर्स होंगे बेजोड़, जानिए कितनी होगी कीमत

Plusur P150: बजाज ऑटो के द्वारा आने वाले समय में अपने पोर्टफोलियो में कई नई गाड़ियों को जोड़ने की तैयारी की जा रही है।कंपनी हमेशा से अपने मोटरसाइकिलों में केफायती इंजन देती है। अभी के समय में कंपनी के पोर्टफोलियो में 125cc पल्सर लाइनअप में OG PLUSUR 125CC & PLUSUR NS125 शामिल की गई है। जल्द ही कंपनी के द्वारा PLUSUR P150 को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा जाएगा।इस मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान कुछ समय पहले स्पॉट किया गया था।

Plusur P150 :जबरदस्त फीचर्स के साथ बजाज ला रही है नई मोटरसाइकिल

बजाज की मोटरसाइकिल इस सेगमेंट में अपने बेहतरीन डिजाइन की वजह से लोगों के द्वारा पसंद की जा रही है।PLUSUR P रेंज की शुरुआत नवंबर 2022 में की गई थी। OG डिजाइन लगभग 15 साल पुराना हो चुका है और नई पल्सर टेस्टिंग मॉडल चलन में आया हुआ है। PLUSUR P150 कम बिक्री के वजह से बंद कर दिया गया था। उसके बाद पल्सर N125 की शुरुआत की गई थी।

इस मोटरसाइकिल का डिजाइन होगा जबरदस्त

अब कहां जा रहा है कि पल्सर की P रेंज में 125 सीसी क्रांतिकारी आने वाली है जो की बजाज के लिए काफी मायने रखती है। कंपनी के द्वारा ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि अभी के समय में अधिकतर लोग 125cc रेंज की बाइक पसंद कर रहे हैं।

 
whatsapp channel

सेल्स चार्ट पर अगर नजर डाला जाता है तो आपको पता चल जाएगा की 125cc पल्सर सितंबर 2023 में टोटल बिक्री का 35% के साथ बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बन गई है। नई पल्सर को og PLUSUR 125 & PLUSUR NS125 के बीच रखा जाएगा। इसकी कीमत लगभग 90000 रुपए तक होगी।

Also Read:Good News: बिहार के टीचरों की हुई बल्ले-बल्ले, CM नीतीश कुमार ने सैलरी के लिए जारी किये इतने करोड़; कब आयेगी सैलरी?

google news

बता दे की बजाज भारत की एक विश्वसनीय कंपनी है और लोग इसकी गाड़ियों को बेहद पसंद करते हैं।मार्केट में बजाज की गई गाड़ियां मौजूद है जिसे लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है।अब लोग बजाज की आने वाली इस गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं।उम्मीद है कि यह काफी बेहतरीन होगा और इसमें पहले से अधिक फीचर्स मिलेंगे।

Jahnvi Mishra
Jahnvi Mishrahttp://biharivoice.com
मीडिया के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। Jharkhad Kbhri न्यूज वेबसाइट से अपने करियर की शुरुआत की। कई अलग-अलग न्यूज वेबसाइट पर कंटेंट राइटर का काम किया। फिलहाल बिहार वॉइस के साथ ऑटो, स्पोर्ट्स, मनोरंजन की खबरों लिख रही हूं। मेरा उद्देश्य इस वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक सही और सटीक खबरें पहुंचना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles