Plusur P150: मार्केट में धमाल मचाने आ रही है नई पल्सर, फीचर्स होंगे बेजोड़, जानिए कितनी होगी कीमत

Plusur P150: बजाज ऑटो के द्वारा आने वाले समय में अपने पोर्टफोलियो में कई नई गाड़ियों को जोड़ने की तैयारी की जा रही है।कंपनी हमेशा से अपने मोटरसाइकिलों में केफायती इंजन देती है। अभी के समय में कंपनी के पोर्टफोलियो में 125cc पल्सर लाइनअप में OG PLUSUR 125CC & PLUSUR NS125 शामिल की गई है। जल्द ही कंपनी के द्वारा PLUSUR P150 को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा जाएगा।इस मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान कुछ समय पहले स्पॉट किया गया था।

Plusur P150 :जबरदस्त फीचर्स के साथ बजाज ला रही है नई मोटरसाइकिल

बजाज की मोटरसाइकिल इस सेगमेंट में अपने बेहतरीन डिजाइन की वजह से लोगों के द्वारा पसंद की जा रही है।PLUSUR P रेंज की शुरुआत नवंबर 2022 में की गई थी। OG डिजाइन लगभग 15 साल पुराना हो चुका है और नई पल्सर टेस्टिंग मॉडल चलन में आया हुआ है। PLUSUR P150 कम बिक्री के वजह से बंद कर दिया गया था। उसके बाद पल्सर N125 की शुरुआत की गई थी।

इस मोटरसाइकिल का डिजाइन होगा जबरदस्त

अब कहां जा रहा है कि पल्सर की P रेंज में 125 सीसी क्रांतिकारी आने वाली है जो की बजाज के लिए काफी मायने रखती है। कंपनी के द्वारा ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि अभी के समय में अधिकतर लोग 125cc रेंज की बाइक पसंद कर रहे हैं।

सेल्स चार्ट पर अगर नजर डाला जाता है तो आपको पता चल जाएगा की 125cc पल्सर सितंबर 2023 में टोटल बिक्री का 35% के साथ बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बन गई है। नई पल्सर को og PLUSUR 125 & PLUSUR NS125 के बीच रखा जाएगा। इसकी कीमत लगभग 90000 रुपए तक होगी।

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Good News: बिहार के टीचरों की हुई बल्ले-बल्ले, CM नीतीश कुमार ने सैलरी के लिए जारी किये इतने करोड़; कब आयेगी सैलरी?

बता दे की बजाज भारत की एक विश्वसनीय कंपनी है और लोग इसकी गाड़ियों को बेहद पसंद करते हैं।मार्केट में बजाज की गई गाड़ियां मौजूद है जिसे लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है।अब लोग बजाज की आने वाली इस गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं।उम्मीद है कि यह काफी बेहतरीन होगा और इसमें पहले से अधिक फीचर्स मिलेंगे।

Share on