Sonpur mela 2023 : इस दिन शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला , हर साल से अलग होगा इस बार का मेला , जाने क्या होगा खास

Sonpur mela 2023 : बिहार का सोनपुर का मेला एशिया का सबसे बड़ा मेला कहा जाता है। 25 नवंबर से इस मेला का शुरुआत होने वाला है और यह मेल 32 दिनों तक चलेगा। 25 नवंबर से शुरू होकर 26 दिसंबर तक यह मेला चलेगा। 27 नवंबर को पहला शाही गज स्नान होगा। हरिहर क्षेत्र में लगभग तीन वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में यह मेला लगता है और यह 7 एकड़ मेला क्षेत्र रहता है जिसकी बोली लगती है और दुकानों को आवंटित किया जाता है।

Sonpur mela 2023 : इस बार स्पोर्ट्स एडवेंचर की भी होगी तैयारी

बता दे कि पिछले साल शुरू एडवेंचर स्पोर्ट्स को इस साल बड़े पैमाने पर शुरू करने की योजना बनाई गई है।इसके लिए एजेंसी का चयन हो सकता है। पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय के अनुसार 3 एकड़ क्षेत्र में घोड़ा बाजार, चिड़िया बाजार और हथकरघा से बने सामानों का स्टोर लगाया जाएगा।इसके साथ ही साथ इस मेल में इस साल घर दूर नौका दौड़ और कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा।

विदेशी पर्यटकों को लुभाने की है विशेष तैयारी

विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए इस साल 20 स्विस कॉटेज भी बनाई जाएगी। इस बार सोनपुर मेला में सरकारी विभाग के द्वारा पवेलियन और स्टॉल भी लगाया जाएगा। यहां आने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। यहां पर बताया जाएगा कि आधुनिक तरीके से गन्ना उत्पादन कैसे की जाएगी और इसकी तैयारी बड़े पैमाने पर की जा रही है।

सुरक्षा का होगा कड़ा इंतजाम

वही बिहार पर्यटन निगम की तरफ से पर्यटक ग्राम का निर्माण भी करने की योजना बनाई गई है। दिस इस कॉटेज का निर्माण भी किया जा रहा है। पर्यटन निगम के एचडी के अनुसार इसके लिए टेंडर की तैयारी की जा चुकी है। यहां पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम भी किया जाएगा।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  बिहार : इस दिन से खुल रहा नवादा का ककोलत जलप्रपात, गर्मी में लीजिये कूल-कूल ककोलत झरना का मज़ा

Also Read : Good News: बिहार के टीचरों की हुई बल्ले-बल्ले, CM नीतीश कुमार ने सैलरी के लिए जारी किये इतने करोड़; कब आयेगी सैलरी?

पिछले साल विदेशी पर्यटक बहुत कम संख्या में आए थे लेकिन इस साल पिछले साल से ही स्विस कॉटेज का निर्माण शुरू कर दिया गया है। उम्मीद है कि इस बार विदेशी पर्यटक सोनपुर मेला में बड़ी पैमाने पर आएंगे।सोनपुर मेला में इसकी पूरी तैयारी की जा रही है।

Share on