मार्केट में धमाल मचाने आ रही है Bajaj की नई Chetak Electric Scooter, पहले से ज्यादा शानदार होगा डिजाइन

Chetak Electric Scooter: बजाज ऑटो के द्वारा आने वाले समय में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतन को लाइनअप किया जा सकता है। यह अपडेटेड वर्जन में होगी और इसको अनवील करने के लिए तैयारियां जोरों से चल रही है। नए मॉडल में नई बैटरी मिल सकती है और साथ ही इसमें ज्यादा रेंज सहित कई एनहॉर्समेंट्स मिलने की उम्मीद है।

Chetak Electric Scooter- मिलेगी ज्यादा रेंज

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसमें बड़ा 3.2kwh बैटरी पैक दिया जाएगा जो की 126 किलोमीटर की ARAI सर्टिफिकेट के अनुरूप हो। अभी के समय में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9KWH बैटरी पैक के साथ आता है जो की 113 किलोमीटर का रेंज तय करता है।

शानदार लुक

इस पर अन्य ध्यान देने वाली बात बताएं तो इसमें टीएफटी कलर डिस्प्ले शामिल हो सकता है जो कि लगभग 5.7 इंच का होगा। बता दे कि इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूटर का डाइमेंशन में से किसी की बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

ये भी पढ़ें- 7 Seater Cars Under 15 Lakh: बड़ी फैमिली के लिए बड़ी SUV कार, 15 लाख के रेंज मे बेस्ट है ये 7-सीटर कार  

whatsapp channel

google news

 

इस स्मार्टफोन की लंबाई 1894 mm, ऊंचाई 1132mm और वील बेस 1330 mm तक रहने वाला है। हालांकि नए प्रीमियम में यह 3 किलोग्राम तक हल्का हो सकता है। इसके साथी बजाज ऑटो के द्वारा एक नई बाइक की टेस्टिंग की जा रही है जिसके बारे में अभी तक अनुमान नहीं लगाया गया है।

कैसी है बिक्री

बजाज ऑटो की नवंबर में टोटल बिक्री सालाना आधार पर 31% से बढ़कर 403 यूनिट तक पहुंच गई और नवंबर 2022 में 3006719 यूनिट थी पुणे स्थित बजाज ऑटो लिमिटेड के तरफ से बयान दिया गया है कि पिछले 3 महीने से कुल घरेलू बिक्री 59% से बढ़कर ज्यादा हो गया है।

ये भी पढ़ें- PURE EV EcoDryft: मार्केट में आई जबरदस्त बाइक, आधे घंटे में होती है फुल चार्ज, रेंज है शानदार

Share on