बिहार-झारखंड के 200 रूटों पर चलेंगी नई बसें, अब इन सारे स्थानों तक जाएंगी गाड़ियां

बिहार से झारखंड के बीच 200 रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने की बात सामने आई है। गौरतलब है कि कई सारे रूट ऐसे हैं, जहां एक भी बस का परिचालन नहीं किया जा रहा, तो वहीं कई रूटों पर बसों की संख्या निर्धारित परमिट से काफी कम हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग के द्वारा नई बसों के संचालन के लिए वाहन मालिको से आवेदन आमंत्रित किए हैं। 22 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन की तिथि घोषित की गई है। 26 अक्टूबर तक आवेदन की हार्ड कापी परिवहन विभाग के कार्यालय में जमा करने की आखिरी तिथि है। 19 नवंबर को विश्वेश्वरैया भवन में राज्य परिवहन प्राधिकार सह परिवहन आयुक्त के कार्यालय मे हुई बैठक में बसों की परमिट पर अंतिम रूह से मुहर लगाया जाएगा।

अंतरराज्यीय मार्गों पर बड़ी संख्या में परमिट कोटा

गौरतलब है कि बिहार-झारखंड के बीच हुए पारस्परिक परिवहन समझौता के अंतर्गत अंतरराज्यीय मार्गों पर बड़ी संख्या में परमिट कोटा है, लेकिन अगर इसकी तुलना परिचालन किए जा रहे बसों से की जाए तो यह अनुपात बेहद कम है। पटना से रांची के बीच 500 बसों का परमिट कोटा है, जिसमें महज 35 बसों का ही परिचलन किया जाता है । पटना से टाटा के बीच 200 परमिट में 157 रिक्तियां है, तो वहीं हजारीबाग के बीच 200 में 157 व देवघर के लिए 125 में 121 रिक्तियां हैं। बिहार से झारखंड के बीच बस परिचालन को विस्तार दिए जाने की योजना है। बड़ी संख्या में रूट हैं जिसपर बसों की संख्या निर्धारित परमिट से काफी कम हैं। अतः अब नए रूट भी इसमें शामिल किए गए हैं।

इन नए रूटों पर भी होगा बसों का संचालन

कई रूट ऐसे हैं, जिसमें बसों का परिचालन नहीं किया रहा। पटना बहरागोड़ा, आरा-गिरीडीह, भभुआ-रांची, गया-बोकारो, गया-देवघर, गया-दुमका, औरंगाबाद-गिरीडीह, जहानाबाद-बोकारो, नवादा-टाटा, नवादा-हजारीबाग, हसुआ-रांची, मुंगेर-टाटा, जमुई-टाटा, जमुई-देवघर, बेगूसराय-टाटा, बेगूसराय-बोकारो, बेगूसराय-देवघर, खगडिय़ा-धनबाद, छपरा-रांची, छपरा-टाटा, छपरा-बोकारो, मुजफ्फरपुर-धनबाद, सीवान-हजारीबाग, भागलपुर-रांची, भागलपुर-हजारीबाग, बांका-टाटा, दरभंगा-बोकारो, हजारीबा-किशनगंज आदि ऐसे ही रूट हैं। इन रुट पर अब बसे चलाई जाएंगी।

Share on