Bajaj कंपनी ने लॉन्च की नई Pulsar 125, खरीदने का का है मन तो जान लें कीमत

Pulsar 125 Carbon Fibre edition: बजाज कंपनी की पल्सर बाइक ऑटो सेक्टर में काफी ज्यादा पॉपुलर और सक्सेसफुल है। इस कंपनी की सबसे खास बात यह है कि कंपनी के पास मौजूदा समय में 125cc से लेकर 250cc तक की हर बाइक का ऑप्शन अपने ग्राहकों की डिमांड के साथ मौजूद है। वही अब कंपनी ने अपने पल्सर ऑटो सेक्टर में एक और नया विकल्प जोड़ दिया है। बजाज ऑटो ने देश में पल्सर 125 का नया कार्बन फाइबर एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह बाइक लुक के साथ-साथ फीचर के मामले में भी जबरदस्त है। ऐसे में आइए हम आपको इसकी कीमत से लेकर माइलेज और फीचर तक की पूरी डिटेल बताते हैं।

Pulsar 125 Carbon Fibre edition की कीमत

बजाज कंपनी की पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन को 2 वर्जन में लॉन्च किया गया है, जिसमें सिंगल सीट और स्प्लिट सीट का वर्जन उप्लब्ध है। साथ ही इसमें आपको दो कलर ऑप्शन भी मिल रहे हैं, जिसमें ब्लू और रेड के शेड दिए गए हैं। आप अपनी पसंद से बाइक के कलर का चयन खुद कर सकते हैं। बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर सिंगल सीट एडिशन की कीमत 89,254 रुपए है, जबकि इसकी स्प्लिट सीट एडिशन की कीमत 91,642 रुपए एक्स शोरूम (दिल्ली) है।

Pulsar 125 Carbon Fibre edition का लुक और डिजाइन

कंपनी आपकों इस बाइक में दो कलर ऑप्शन (ब्लू एंड रेड) दे रही है। इन दोनों कलर ऑप्शन के साथ ब्लैक कलर का बेस पेंट का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही इस बाइक में हेडलाइट काउल, रियर पैनल, फ्यूल टैंक, अलॉय व्हील स्ट्राइप्स और इंजन काउल पर ग्राफिक्स दिए गए हैं। साथ ही बाइक पर कंपनी ने फ्रंट फेंडर, टैंक और रियर काउल पर कार्बन फाइबर ग्राफिक्स जोड़े हैं। इसमें आकर्षक 3D लोगो, नियॉन हेडलाइट्स, और काले अलॉय व्हील भी हैं, जो इसके लुक को और भी जबरदस्त बनाते हैं।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  कम पैसे मे स्टार्ट करें आर्टिफिशियल ज्वेलरी का कारोबार, ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह से लाखों मे होगी कमाई; जाने कैसे

Pulsar 125 Carbon Fibre edition का इंजन और पावर

वहीं बात इस नई बजाज पल्सर 125 के इंजन और पावर की करे तो बता दे कि इसके सिंगल पॉड हेडलैंप यूनिट के साथ ट्विन डे-टाइम रनिंग लाइट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट के साथ आती है। मालूम हो कि प्लसर की इस मोटरसाइकिल में 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन भी दिया गया है।

इसका यह दमदार इंजन 8,500rpm पर 11.64bhp की पावर और 6,500rpm पर 10.80Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। मालूम हो कि इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। साथ ही बाइक के फ्रंट में 240mm डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक भी दिया गया है। पल्सर 125 का ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm और कर्ब वेट 142kg है। ऐसे में पल्सर का ये नया एडिशन कंपनी के सबसे जबरदस्त एडिशन में से एक हैं।

Share on