बिहार में बनेगें नए एयरपोर्ट, पुराने का होगा विस्तार, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ये मांग

बिहार में अब कई जगह नए एयरपोर्ट खोले जाएंगे तो वहीं पहले से जो एयरपोर्ट है, उसका विस्तारीकरण किया जाएगा। अब इसके लिए कवायद तेज हो गई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम नीतीश कुमार को इसे लेकर एक पत्र लिखा है। पत्र के जरिये उन्होने काम को आगे बढ़ाने के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है। इसके तहत पटना और दरभंगा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया जाएगा, जबकि रक्सौल, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में नए एयरपोर्ट खोले जाने की योजना है।

इसके लिए केंद्र द्वारा राज्य सरकार से सहयोग मांगा गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर हवाई अड्डों के लिए भूमि आवंटन जैसे मामलों में निजी हस्तक्षेप करने की अपील कि है, ताकि निर्माण कार्य को जल्द शुरू किया जा सके और विकास कार्य को आगे बढ़ाया जा सके। बता दें कि पटना व दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार करने की योजना रखी गई है जबकि अन्य जगहों पर नई सेवाएं शुरू की जाएँगी।

केंद्रीय मंत्री द्वारा पटना व गया से खुलने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को व्यावहारिक बनाने के सन्दर्भ मे ध्यान देने के लिए कहा गया है, इसके लिए बाधा उत्पन्न करने वाले गैप के लिए 100 प्रतिशत सपोर्ट पर भी विचार करने को कहा गया है। गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना से नेपाल की राजधानी काठमांडू व दुबई की उड़ान तथा गया से बैंकॉक, काठमांडू व यंगून के लिए उड़ान सेवा की शुरुआत किया जाना है। इसके लिए राज्य सरकार की सहमति लेने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। राज्य सरकार से सहमति मिलते ही केंद्र द्वारा इन अंतरराष्ट्रीय रूटों को उड़ान योजना के तहत नीलामी प्रक्रिया का प्रारंभ किया जाएगा।

उद्दयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया किया गया है यह मांग

नागरिक उड्‌डयन मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उद्दयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया है कि वे संबंधित अधिकारियों को इस कार्य के लिए निर्देशित करें तथा रीजनल एयर कनेक्टिविटी फंड ट्रस्ट में फंड जमा करने के लिए निर्देशित करें. इसके साथ ही पत्र के जरिए पटना एयरपोर्ट के विस्तार और दरभंगा एयरपोर्ट में नए सिविल एनक्लेव के निर्माण और मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और रक्सौल में उड्डयन सुविधाओं के विकास के लिए भूमि की मांग की गई है।

whatsapp channel

google news

 

किन एयरपोर्ट पर कितने भूमि की जरूरत ?

बिहार में पटना एयरपोर्ट के लिए 49.5 एकड़, पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 50 एकड़, रक्सौल एयरपोर्ट के लिए 121 एकड़, मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट के लिए 475 एकड़ और दरभंगा एयरपोर्ट के लिए 78 एकड़ भुमि की मांग केंद्र द्वारा की गई है।

Share on