New Medical Collage In India: देश में हेल्थ सेक्टर को मजबूत करने के कड़ी में सरकार लगातार हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दे रही है। दरअसल कोविड-19 के दौरान देश के हेल्थ सेक्टर पर कई सवालिया निशान खड़े हुए थे। ऐसे में केंद्र सरकार (Central Government) हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने एवं देश के हर शहर हर गांव को इससे जोड़ने की कवायद में जुटी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय देश भर में वर्तमान में मौजूद मेडिकल कॉलेज की संख्या को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। मंत्रालय ने इस कड़ी में अगले 4 सालों में देश के अलग-अलग हिस्सों में कई नए मेडिकल कॉलेज बनाने की तैयारी की है।
जल्द खुलेंगे 112 नए मेडिकल कॉलेज
जानकारी के मुताबिक इस कड़ी में केंद्र सरकार देश के अलग-अलग हिस्सों में 112 जिलों का चयन कर नए मेडिकल कॉलेज बनाएगी। इस कड़ी में मेडिकल कॉलेज के बढ़ने के साथ ही मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल सीटों की संख्या भी बढ़ जाएगी। इस कड़ी में नीट का एग्जाम देने के बाद मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक यह मेडिकल कॉलेज उन जिलों में तैयार किए जाएंगे, जहां की आबादी 10 लाख से ज्यादा होगी। इस तरह की आबादी इन मेडिकल कॉलेज के निर्माण का एक बड़ा फैक्टर मानी जाएगी। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज स्थापित करने से पहले सरकार इस बात का भी खास तौर पर ख्याल रखेगी कि जिन जिलों में अभी तक कोई सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज पहले से मौजूद ना हो।
देश के मेडिकल कॉलेजों में है कुल कितनी सीटें
देश के तमाम मेडिकल कॉलेज में कुल कितनी सीटें हैं, इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा की गई है। मंत्रालय द्वारा इस जानकारी में बताया गया है कि इन मेडिकल कॉलेजों के बन जाने के बाद देश में एमबीबीएस मेडिकल कॉलेजों की सीटों की संख्या 11000 तक बढ़ जाएगी। बात वर्तमान स्थिति की करें तो बता दें कि मौजूदा समय में देश में कुल 332 सरकारी मेडिकल कॉलेज है, जहां अंडरग्रेजुएट कोर्स की 48,012 सीटें हैं।
कितनी ही मेडिकल पीजी की सीटे
इसके साथ ही देश में अभी 290 प्राइवेट कॉलेज भी मेडिकल की पढ़ाई करा रहे हैं, जहां पर सीटों की संख्या 43,915 के करीब है। इसके अलावा बात पोस्ट ग्रेजुएशन की सीटों की करें तो बता दे सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेजों को मिलाकर कुल 60,202 पीजी सीटें देश में मौजूद है।
ऐसे में अगर केंद्र सरकार 112 नए मेडिकल कॉलेज बनाती है तो कुल मिलाकर 36000 करोड रुपए की लागत से इन मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा वित्त मंत्रालय इस मामले में जल्द ही योजना बनाकर उसे हरी झंडी दिखा देगी स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन सभी जिलों की पहचान कर ली है जहां मेडिकल कॉलेज बनाए जाने हैं।
किस राज्य में बनेंगे कितने मेडिकल कॉलेज
आंकड़ों के आधार पर बात की जाए तो बता दें कि सबसे ज्यादा यानी 21 मेडिकल कॉलेज मध्य प्रदेश में बनाए जाएंगे। इसके अलावा दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश में 14 और बिहार में 14 मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कुल कितने राज्यों में कितने मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
किस राज्य में खुलेंगे कितने मेडिकल कॉलेज
- मध्य प्रदेश – 21
- उत्तर प्रदेश – 14
- बिहार – 14
- झारखंड – 10
- हरियाणा -8
- ओडिशा- 8,
- असम- 8
- महाराष्ट्र- 6
- छत्तीसगढ़ 4
- पंजाब – 4
- दिल्ली – 2
- गुजरात – 2
- राजस्थान – 2
- तमिलनाडु – 1
- केरल – 1
- पश्चिमी बंगाल – 1
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024