Thursday, December 7, 2023

पिता के पास नहीं थे पैसे, छत पर इंटरनेट से पढ़कर निकली NEET परीक्षा, अब AIIMS में कर रही पढ़ाई

अगर मन में कुछ करने की चाह हो तो वो उम्र की मोहताज नही होती। इरादा मजबूत और पाक हो तो कम उम्र में भी हर चीज मुमकिन है। इसका सटीक उदाहरण है उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव की रहने वाली चारुल जिन्होंने अपनी मेहनत और मजबूत इरादों के दम पर मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा को पास कर ऑल इंडिया 631वां रैंक प्राप्त किया है और नई दिल्ली aiims में अपनी पढ़ाई कर रही हैं।

अपनी सफलता पर चारुल का कहना है कि उन्हें वो समय भी याद है, जब उनके पास घर में एक रुपया भी नही था। उनके पिताजी को कुछ खरीदने के लिए दूसरों से उधार मांगना पड़ता था। लेकिन फिर भी उन्होंने अपने पढ़ने की इच्छा नही छोड़ी । उन्होंने आगे बताया कि AIIMS में उनकी पढ़ाई शुरू हो चुकी है और बिजनौर जिले से 43 किलोमीटर दूर उनके गांव में इंटरनेट की समस्या बहुत होती है जिसके कारण वह अपने घर की छत पर बैठकर अपनी क्लासेज करती हैं। लैपटॉप की सुविधा ना होने के कारण उन्हें अपने क्लासेज स्मार्टफोन पर ही करने पड़ते है।

पढ़ाई में हमेशा से अव्वल रहने वाली चारुल ने अपनी साइंस से 12वीं कर परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। वही बात करेंगे अगर NEET के परीक्षा तो उन्होंने ऑल इंडिया 631वां रैंक हाशिल किया था वही SC कैटेगरी में उनका रैंक 10वां था। आपको बतादें कि अपने गांव से डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाली चारुल पहली लड़की है। इस उपलब्धि पर चारुल का कहना है कि, ‘मेरे गांव की लड़कियों की जल्दी शादी हो जाती है। इसलिए उन्हें मजबूरन पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। मुझमें भरोसा जताने के लिए मैं अपने पैरंट्स की बहुत शुक्रगुजार हूं।’

 
whatsapp channel

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles