Neeraj Chopra ने फिर रचा इतिहास, 88.13 मीटर थ्रो कर वर्ल्ड एथलेटिक्स में भारत दिलाया सिल्वर मेडल

ओरेगन में आयोजित किए गए 18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship) के जैवलिन थ्रो के फाइनल इवेंट में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Made New Record) ने एक बार फिर से इतिहास रचते हुए भारत का नाम रोशन किया है। नीरज चोपड़ा ने अपने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर दूर भाला फेककर सिल्वर मेडल (Neeraj Chopra Silver medal) अपने नाम कर लिया है। बता दे वह भारत के पहले ऐसे मेल एथलीट है, जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। इस जीत के साथ ही नीरज चोपड़ा ने एक और नया रिकॉर्ड बना दिया है।

Neeraj Chopra Silver medal

नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास

बता दे नीरज चोपड़ा का पहला और पांचवा प्रयास विफल रहा था, लेकिन उन्होंने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर दूर भाला फेंक कर एक नया इतिहास बनाया है। इसके साथ ही जहां उन्होंने भारत की झोली में सिल्वर मेडल डाला, तो वही अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। बता दे इससे पहले भारत ने वर्ल्ड एथलेटिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, जो साल 2003 में पेरिस चैंपियनशिप में लंबी कूद में मिला था।

ये थे फाइनल इवेंट के रिजल्ट

  • डिफेंडिंग चैंपियन एंडरसन पीटर्स, गोल्ड(90.46 मीटर)
  • नीरज चोपड़ा ने सिल्वर, सिल्वर (88.13 मीटर)
  • जैकब वैडले, ब्रोंज मेडल (88.09 मीटर)
  • नीरज का ओलंपिक से वर्ल्ड एथलेटिक्स के फाइनल का सफर
  • पावो नुर्मी गेम्स- 89.30 मीटर
  • कुआर्तोन गेम्स- 86.69 मीटर
  • डायमंड लीग-89.94 मीटर
  • वर्ल्ड एथलेटिक्स क्वालीफायर- 89.39 मीटर
  • सिल्वर मेडल वर्ल्ड एथलेटिक्स- 88.13 मीटर

Neeraj Chopra Silver medal

पहले ही प्रयास में क्वालीफाई कर गए थे नीरज चोपड़ा

मालूम हो कि क्वालीफाइंग इवेंट के दौरान ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। वहीं दूसरी ओर रोहित यादव भी 80.42 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए थे। बता दे फाइनल के लिए आटोक्वालिफाइंग मार्क 83.50 मीटर रखा गया था।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।