मां की तरह 2 बार प्यार, 2 बार शादी; अब 18 साल बड़े एक्टर से मसाबा गुप्ता ने रचाई गुपचुप दूसरी शादी

Masaba Gupta Life Story: नीना गुप्ता की इकलौती बेटी मसाबा गुप्ता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मसाबा गुप्ता को आज दुनिया भर में एक मशहूर फैशन डिजाइनर और फेमस एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाता है। मसाबा कई टीवी शो में भी नजर आ चुकी है। मसाबा गुप्ता ने अपनी फेमस वेब सीरीज मसाबा-मसाबा से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। वहीं अब उनकी इस सीरीज का दूसरा सीजन भी जल्द आने वाला है। इसका नाम मसाबा मसाबा 2 होगा, जिसमें इस बार मसाबा गुप्ता अपनी मां नीना गुप्ता के साथ नजर आएंगी। ऐसे में आइए हम आपको मसाबा गुप्ता के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

Masaba Gupta

कौन है मसाबा गुप्ता?

फैशन डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता एक मशहूर एक्ट्रेस थी। मसाबा गुप्ता अपनी कैरियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है। मसाबा गुप्ता का जन्म 2 नवंबर 1989 को नई दिल्ली में हुआ था। उनकी मां बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता है। उनके पिता वेस्टइंडीज के धुआंधार खिलाड़ी रहे विवियन रिचर्ड्स है। विवियन रिचर्ड्स ने नीना गुप्ता से शादी नहीं की थी और मसाबा के जन्म के बाद भी वह शादी के लिए तैयार भी नहीं हुए थे। ऐसे में नीना गुप्ता ने अकेले ही मसाबा गुप्ता की परवरिश की थी।

Masaba Gupta

whatsapp channel

google news

 

मसाबा गुप्ता ने मुंबई से ही अपने स्कूलिंग पूरी की है। 8 साल की उम्र में मसाबा टेनिस प्लेयर बनने का सपना देखती थी, लेकिन 16 साल की उम्र आते-आते तक उनका यह सपना बदल गया। अब उनका इंटरेस्ट डांसिंग, सिंगिंग और फैशन डिजाइनिंग में बढ़ने लगा था। ऐसे में मसाबा गुप्ता ने Pramlila vithaldas polytechnic एडमिशन ले लिया और यहीं से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई करने के बाद फैशन इंडस्ट्री में डेब्यू किया।

19 साल की उम्र में फेमस हो गई थी मसाबा गुप्ता

फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई करने के दौरान 19 साल की उम्र में मसाबा ने अपना पहला कलेक्शन लॉन्च किया था, जिसे उन्होंने Wendell Rodricks के सपोर्ट से पूरा किया था। बता दे मसाबा गुप्ता साल 2019 में एमटीवी सुपरमॉडल आफ द ईयर में बतौर जज भी नजर आ चुकी है।

Masaba Gupta

जब पिता ने नीना के साथ मसाबा को भी ठुकरा दिया

मसाबा गुप्ता के पिता का नाम विवियन रिचर्ड है। नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स एक दौर में एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। वही जब नीना गुप्ता प्रेग्नेंट हुए तो विवियन रिचर्ड्स ने उनसे शादी करने से मना कर दिया, क्योंकि वह पहले से शादीशुदा थी। ऐसे में नीना गुप्ता ने जब उनसे बच्चे के जन्म को लेकर बात की तो विवियन ने उन्हें बच्चे को जन्म देने की इजाजत दे दी। उन्होंने कहा- अगर तुम्हारा मन है तो तुम इस बच्चे को रख सकती हो। इसके बाद नीना गुप्ता ने मसाबा गुप्ता को जन्म दिया, लेकिन मसाबा गुप्ता के जन्म के बाद भी विवियन रिचर्ड्स ने उन्हें अपना नाम नहीं दिया। हालांकि अब मसाबा गुप्ता के अपने पिता विवियन रिचर्ड्स के साथ बेहद अच्छे संबंध है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

नीना गुप्ता की तरह बेटी मसाबा को भी हुआ दूसरी बार प्यार

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने रिचर्ड्स संग रिश्ते टूटने के बाद साल 2008 में विवेक मेहरा से शादी की थी। विवेक मेहरा और मसाबा गुप्ता के भी अच्छे संबंध है। मां की तरह ही बेटी नीना गुप्ता को भी अपनी जिंदगी में अब तक दो बार प्यार हुआ है। इतना ही नहीं प्यार की दस्तक के साथ ही उन्होंने दो बार शादी भी की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

मसाबा और सत्यदीप दोनों की है ये दूसरी शादी

यह सिर्फ मसाबा गुप्ता की ही दूसरी शादी नहीं है, बल्कि यह सत्यदीप मिश्रा की भी दूसरी शादी है। मसाबा ने पहली शादी मधु मंटेना से की थी। मधु बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर हैं। दोनों ने साल 2015 में शादी की थी। हालांकि शादी के 4 साल बाद 2019 में दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया। वहीं दूसरी और बात सत्यदीप मिश्रा की करें तो बता दे कि मसाबा से पहले वह एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के साथ शादी कर चुके हैं। 2009 में दोनों ने शादी की थी और 2013 में दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो गए। बता दे सत्यदीप मिश्रा फिल्म नो वन किल्ड जेसिका, चिल्लर पार्टी, विक्रम वेधा, फोबिया और बॉम्बे वेलवेट जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

Share on