Annu Kapoor: चूरन बेचने से लेकर करोड़ों कमाने तक ऐसा रहा अन्नू कपूर का सफर, जाने कौन-कौन है परिवार मेंं

Annu Kapoor Health Update: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अनु कपूर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें तुरंत गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक अनु कपूर को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। फिलहाल डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। डॉक्टर का कहना है कि उनकी तबीयत स्थिर है। ऐसे में आइए हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर माने जाने वाले अनु कपूर के निजी जीवन के बारे में कुछ ऐसे दिलचस्प बातें बताते हैं, जिसके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा।

Annu Kapoor

अनु कपूर का सफरनामा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर का जन्म 20 फरवरी 1956 को मध्यप्रदेश के भोपाल में हुआ था। उन्होंने साल 1983 में फिल्म मंडी से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। हालांकि पहचान उन्हें फिल्म उत्सव से मिली थी। अनु कपूर के पिता मदनलाल एक थिएटर कंपनी चलाते थे और उनकी मां एक टीचर थी। परिवार एक दौर में बेहद कठिन समय से गुजरा और ऐसे में अनु कपूर को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ चाय बेचने से लेकर चूरन बेचने तक का काम करना पड़ा।

Annu Kapoor

चूरन बेचने से लेकर चाय बनाने का किया काम

अनु कपूर अपने जीवन में आर्थिक मंदी का वह दौर देखा था। जब वह पैसों की कमी के कारण पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे। उनकी मां ₹40 की सैलरी में स्कूल में पढ़ाया करती थी। परिवार की आर्थिक तंगी से परेशान होने के बाद उन्हें भी छोटी सी उम्र में घर से पैसे कमाने के लिए निकलना पड़ा। पैसे कमाने के लिए उन्होंने चाय से लेकर चूरन के नोट तक बेचे। अनु कपूर पढ़ाई करके आईएएस बनने का सपना देखते थे, लेकिन पढ़ाई पूरी ना करने की वजह से उनका यह सपना अधूरा रह गया।

whatsapp channel

google news

 

Annu Kapoor

जब श्याम बेनेगल ने अनु कपूर को खुद की थी पहली फिल्म ऑफर

अनु कपूर ने एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया तो इस दौरान उन्होंने सबसे पहले नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया। यहां वह एक नाटक करते नजर आए। खास बात यह थी इस नाटक में उन्होंने 30 साल की उम्र में 70 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाया था, जो फिल्मकार श्याम बेनेगल को इतना पसंद आ गया कि उन्होंने फिल्म मंडी में उन्हें काम करने का ऑफर दे दिया। इस फिल्म में उनके अभिनय की सभी ने सराहना की।

Annu Kapoor

टीवी के फेमस होस्ट रह चुके हैं अनु कपूर

अनु कपूर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री तक के एक चर्चित चेहरे माने जाते हैं। इसके अलावा उन्होंने कई शो को भी होस्ट किया है। टीवी शो अंताक्षरी उनके यादगार होस्ट शो में से एक है। इसके अलावा यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि अनू कपूर को हिंदी शास्त्रों का भी बहुत ज्यादा ज्ञान है। अनु कपूर ने अपने करियर में सिर्फ नाम ही नहीं कमाया, बल्कि उन्होंने लोगों के दिलों में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है।

Annu Kapoor

अनू कपूर के जीवन में रहे कई उतार-चढ़ाव

बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे पर भले ही नाम, काम, शोहरत, पैसा सब मिला, लेकिन उनकी निजी जिंदगी कई ट्विस्ट और टर्न से होकर गुजरी है। हम बात कर रहे हैं अन्नू कपूर के लव केमिस्ट्री की। अनु कपूर को अपनी शादीशुदा जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखने पड़े हैं। अनु कपूर ने पहली शादी अनुपमा कपूर से साल 1992 में की थी, लेकिन अगले साल ही उनका तलाक हो गया। अनुपमा अमेरिका की रहने वाली थी और अनु कपूर से 13 साल छोटी भी थी, ऐसे में दोनों का यह रिश्ता नहीं चला।

इसके बाद अनु कपूर ने दूसरी शादी 1995 में अरुणा मुखर्जी से शादी की। इसके बाद भी अनु कपूर चोरी-चुपके अपनी पहली पत्नी अनुपमा कपूर से मिलने होटल जाया करते थे और यह सब जब उनकी दूसरी पत्नी अरुणा को पता चला तो उन्होंने भी अनु कपूर को तलाक दे दिया। इसके बाद अनु कपूर ने एक बार फिर अपनी पहली पत्नी अनुपमा से ही शादी कर ली।

जाने फैमिली मे है कौन-कौन और नेटवर्थ 

अनु कपूर की दो पत्नियों के अलावा उनके 4 बच्चे भी हैं, जिनका नाम आराधिता कपूर, माहिर कपूर, ईवान कपूर और कवाम कपूर है। इनमें से उनकी बेटी आराधिका कपूर उनकी और अरुणा की बेटी है, जबकि बाकी तीनों बेटे उनकी पहली पत्नी से दूसरी शादी के बाद हुए थे। बात अनु कपूर की टोटल नेटवर्थ की करें तो बता दें कि 100 से ज्यादा फिल्मों और कई टीवी सीरियल्स को होस्ट करने वाले अनु कपूर का मनोरंजन जगत का कैरियर 40 वर्षों का रहा है। अपने 4 दशक के मनोरंजन जगत के करियर से उन्होंने 12 मिलीयन डॉलर यानी करीब 87 करोड़ रुपए की संपत्ति खड़ी की है।

Share on