Rapidx Rail fare: रैपिडएक्‍स ट्रेन का किराया लिस्ट आया सामने, चाय की कीमत मे लीजिये सफर का मज़ा, देखें लिस्ट

Rapidx Rail fare: 2 दिन बाद देश को पहली रैपिडएक्‍स ट्रेन मिलने वाला है। इससे पहले रैपिडएक्‍स ट्रेन का किराया तय कर लिया गया है। एनसीआरटीसी(NCRTC) ने किराए की चार्ट को जारी कर दिया है इसके अनुसार सबसे कम किराया एकमात्र चाय की कीमत की होगी। बाकी अलग-अलग स्टेशनों के लिए अलग-अलग किराया रखा गया है। बता दे की 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री रैपिडएक्‍स ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इसके अगले दिन 21 अक्टूबर को यह ट्रेन आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी।

क्या है रैपिडएक्‍स ट्रेन का किराया (Rapidx Rail fare)

एनसीआरटीसी ने काफी मंथन कर रैपिडएक्‍स ट्रेन का किराया तय किया है। इस लबें मंथन की वजह किराए को तय करते समय सभी वर्गों को ध्यान देना रहा। यही वजह है कि स्टैंडर्ड और प्रीमियम क्लास के किराए में करीब दुगने का फर्क देखने को मिला है। बता दें कि स्टैंडर्ड क्लास का सबसे कम किराया महज ₹20 का ही है। इतने मे महानगरों में एक कप चाय आती है। इसलिए ऐसा कह सकते है कि ऐसा कर सकते हैं कि एक चाय के बराबर कीमत में आप रैपिडेक्स ट्रेन का लुफ्त उठा सकते हैं। वहीं इस क्लास का सबसे अधिकतम किराया 50 रुपए का है।

ये भी पढ़े- एलॉन मस्क ने X यूजर को दिया बड़ा झटका, अब पोस्ट करने, लाइक और कमेंट के भी देने पड़ेंगे पैसे

इसके अलावा अगर आप सुधाजनक सफर करने के शौकीन है तो उनके लिए प्रीमियम कोच लगाया गया है, जिसका सबसे कम किराया ₹40 का है और अधिकतम किराया ₹100 का है। यानी कि अगर आप कल 17 किलोमीटर का सफर करते हैं तो आपको स्टैंडर्ड क्लास में इसके लिए ₹50 देने होंगे वहीं प्रीमियम क्लास के लिए आपको ₹100 चुकाने पढ़ेंगे। इसके अलावा 90 सेंटीमीटर कम ऊंचाई वाले बच्चों को कोई भी किराया नहीं लगेगा।

देखें लिस्ट-

क्या है रैपिडएक्‍स ट्रेन

रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (RRTS) एक हाई स्पीड, हाई फ्रीक्वेंसी परिवहन सिस्टम है जो की 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से एनसीआर के निवासियों के बीच निर्वाध रूप से यात्रा करने का सुविधा प्रदान करेगी। इसका सबसे लंबा और प्रथम कॉरिडोर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच अभी निर्मानाधीन है जो की 82 किलोमीटर का है।

कैसी है रैपिडएक्‍स ट्रेन की सुविधा

प्रत्येक रैपिडेक्स ट्रेन में 6 डिब्बे लगे होंगे जिनमें से लगभग 1700 यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे। हर स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें और प्रीमियम कोच में 62 सीटें लगाई गई है। प्रत्येक रैपिड ट्रेन में एक महिला कोच भी आरक्षित किया गया है यह कोच प्रीमियर कोच के बाद दूसरा कोच होगा। ट्रेन के अन्य कोच में भी महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित रहेगी। साथ ही प्रत्येक कोच में विकलांग यात्रियों और वरिष्ठ नागरिकों के नागरिकों के लिए भी सीटें  आरक्षित रहेगी।इसके प्रीमियर कोच की बात करें तो इसकी सीटें रिक्लाइनिंग होगी। कोर्ट हुक,बुक मैगजीन होल्डर के साथ फुट्रेस्ट जैसी अतिरिक्त सुविधा भी दी जाएगी।  

Manish Kumar