भरूच: नर्मदा नदी के बीच प्रेमी जोड़े की रोमांटिक रासलीला फंसी, हुआ घंटों का रेस्क्यू | Viral Video

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 26 जून 2025, 3:41 अपराह्न

गुजरात के भरूच में एक प्रेमी जोड़ा नर्मदा नदी के बीच बने पिलर पर रोमांस करने गया, लेकिन जलस्तर अचानक बढ़ने से दोनों फंस गए। दो घंटे के बाद रेस्क्यू टीम ने उन्हें बचाया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

भरूच, गुजरात: प्रेम में पड़े एक जोड़े ने रोमांस के लिए ऐसा ठिकाना चुना, जो खुद नर्मदा मैया को ही मंज़ूर नहीं हुआ। पुल के नीचे, नदी के बीच बने एक संकरे पिलर पर बैठकर रास रचाने की तैयारी कर चुके प्रेमी-प्रेमिका को उस वक्त समझ आया कि यह डेटिंग स्पॉट ‘स्पेशल’ से ज़्यादा ‘खतरनाक’ है, जब अचानक जलस्तर बढ़ा और चारों तरफ से पानी ने उन्हें घेर लिया। उनकी रासलीला अधूरी रह गई — और वीडियो (भरूच प्रेमी जोड़ा नर्मदा नदी) पूरी दुनिया में वायरल हो गया।

इश्क़ जब सर चढ़कर बोले…

लोग अक्सर दुनिया की परवाह करना छोड़ देते हैं — लेकिन भरूच का यह प्रेमी जोड़ा शायद भूल गया था कि प्रकृति की भी एक मर्यादा होती है, और नदी की लहरें इंसानी भावनाओं से नहीं चलतीं।

नदी के बीच रोमांस — एक ‘डेंजर डेट’ की शुरुआत

भरूच के प्रसिद्ध नर्मदा नदी पुल के नीचे बना एक संकरा सा पिलर आम लोगों के लिए कोई खास मायने न रखता हो, लेकिन प्रेम में डूबे इस जोड़े के लिए वह जगह किसी “प्राइवेट रोमांटिक पैराडाइज” से कम नहीं थी।

वे वहाँ इस उम्मीद से पहुंचे थे कि —

“ना कोई देखेगा, ना टोकेगा, और हमारी ‘रासलीला’ शांति से पूरी होगी।”

पर कहते हैं ना — ज्यादा फिल्मी सीन असली जिंदगी में उलटे पड़ जाते हैं।

शुरुआत में सब कुछ परफेक्ट लग रहा था — नदी का बहाव धीमा, आसमान साफ़, और आसपास कोई नहीं। लेकिन कुछ ही देर में, नर्मदा का मिज़ाज बदल गया।

नर्मदा का गुस्सा: जब जलस्तर ने ली करवट

शाम की ओर जैसे ही डैम से पानी छोड़ा गया, नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ने लगा। और देखते ही देखते वो पिलर, जिस पर दोनों इत्मीनान से बैठे थे, चारों तरफ से पानी से घिर गया।

अब रोमांस की जगह डर ने ले ली थी।

  • लड़की कांप रही थी,
  • लड़का नर्मदा की धार देख कर घबराया हुआ था,
  • और ऊपर पुल पर खड़ी भीड़ मोबाइल निकालकर वीडियो बना रही थी।

किसी ने कहा — “बचाओ, नहीं तो बह जाएंगे!” तो कोई बोला — “भाई! क्या लव स्टोरी है — LIVE और डूबती हुई!”

दो घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच फंसे रहे दोनों

करीब दो घंटे तक दोनों उसी बीम पर बैठे रहे। हिल भी नहीं सकते थे, क्योंकि नीचे तेज़ धार और चारों ओर उफनती नदी। ना कोई आवाज़ लगा सकते थे, ना मदद मांग सकते थे — सिर्फ एक-दूसरे का हाथ पकड़े बैठे रहे, जैसे कह रहे हों — “अगर डूबे तो साथ डूबेंगे!”

Also Read: Video: विजिलेंस की रेड पड़ी तो खिड़की से ₹500 के नोटों के बंडल फेंकने लगा ग्रामीण विकास विभाग का चीफ इंजीनियर, घर में मिले करोड़ों

लड़की की आंखों में डर था, लेकिन उस हाथ में बंधी उंगलियों से उसे हौसला भी मिल रहा था। शायद दोनों को अब पहली बार ये अहसास हो रहा था कि “प्यार करना जितना आसान था, उसे निभाना उतना ही जोखिम भरा…”

एंट्री होती है असली हीरो की — रेस्क्यू टीम की धमाकेदार एंट्री

स्थानीय प्रशासन ने जब हालात की गंभीरता देखी, तो तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एक नाव भेजी गई और NDRF की टीम ने बड़ी सूझ-बूझ और सावधानी के साथ दोनों को निकाला।

नाव जब किनारे पहुंची, तो वहां मौजूद भीड़ ने राहत की सांस ली। किसी ने ताली बजाई, तो किसी ने चुटकी ली — “प्रेमलीला तो अधूरी रह गई, पर किस्मत अच्छी थी वरना RIP वाली पोस्ट बन जाती।”

सोशल मीडिया पर मचा तहलका — मीम्स और कमेंट्स की बाढ़

इस घटना का वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। Instagram से लेकर Facebook तक और YouTube Shorts से लेकर WhatsApp ग्रुप तक — हर जगह यही चर्चा:

  • “भाईसाहब, रोमांस करने गए थे या एडवेंचर स्पोर्ट्स खेलने?”
  • “अब शादी में कहेंगे — नर्मदा मैया की कृपा से मिलन हुआ!”
  • “प्रेम में बहना अच्छा है, लेकिन नदी में नहीं!”

मीम्स का भी सैलाब आ गया:

  • “जब डेटिंग स्पॉट बन जाए रेस्क्यू ज़ोन!”
  • “प्रेम की गहराई मापने गए थे, नदी की गहराई मिल गई!”

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।