14 नयी सड़कें व 16 पुलों के निर्माण से मुजफ्फरपुर को मिलेगी जाम से मुक्ति, 211करोड़ रूपए आएगी लागत

पथ निर्माण विभाग की तरफ से मुजफ्फरपुर में 211 करोड़ रूपए की लागत से 14 नये सड़क का निर्माण-चौड़ीकरण, मेंटेनेंस और 16 छोटे बड़े पुल के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया था। इस प्रस्ताव अप्रैल में ही मंजूरी के लिए भेज दिया गया था, लेकिन पांच माह गुजर जाने के बाद भी अब तक यह लंबित है, और स्वीकृति के लिए इंतज़ार किया जा रहा है। विभाग की तरफ से 14 सडकों के निर्माण के लिए 10825 लाख रुपये का और 16 पुल निर्माण के लिए 10280 लाख रुपये का एस्टीमेट भेजा गया था। लेकिन अब तक किसी भी प्रस्ताव पर मुख्यालय की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

आरसीडी वन के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार बताते हैं कि यातायात सुविधा को बेहतर बनाने के उद्येश्य से सड़क व पुल पुलिया का प्रस्ताव भेजा गया है, स्वीकृति मिलने का इंतज़ार किया जा रहा। मंजूरी मिलने तथा राशि जारी किए जाने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा। इन सड़क व पुल के बन जाने से जिले में काफी जाम की समस्या बहुत हद तक कम हो जायेगी।

जिले मे तीन बड़े पुल का निर्माण किया जाना है। दादर पुल व अखाड़ाघाट पुल के समानांतर 300 मीटर का नया पुल निर्माण किया जाना है। इसके निर्माण मे 45- 45 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। माड़ीपुर पावर हाउस सकरी रोड में 12 मीटर के पुल का निर्माण किया जाना है, जिसकी लागत 105 लाख रुपये होगी। देखा जाए तो यह तीनों ही पुल यातायात के दृष्टिकोण से बहुत अहम् है। इसमें दादर पुल एनएच 28 को एनएच 57 से जोड़ती है तो वहीं अखाड़ाघाट पुल शहर को एनएच 57 व 77 को जोड़ती है। माड़ीपुर पावर हाउस सकरी रोड में पुल संकीर्ण व जर्जर है।

इन 14 में से चार सड़क शहर के लिए हैं अत्यंत महत्वपूर्ण

  • मुजफ्फरपुर हाजीपुर पथ में चौड़ीकरण व मेंटेनेंस (3.4 किमी) किया जाना है, इसके लिए 745 रुपये का प्रस्ताव.
  • मुजफ्फरपुर पुराना मोतिहारी रोड में मेंटेनेंस (4.8 किमी), 1600 लाख का प्रस्ताव
  • मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी पथ के चौड़ीकरण व मेंटेनेंस (4 किमी) में 1600
  • लाख रुपये का प्रस्ताव. चांदनी चौक से बखरी तक निर्माण (7.65 किमी), 3000 लाख रुपये का प्रस्ताव है।
Share on