कभी फिल्मों मे सेट डिज़ाइन करते थे वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी, ऐसे हुई पॉलिटिक्स मे एंट्री !

बिहार में एक बार फिर से एनडीए गठबंधन बहुमत में आ गई है. इनकी सरकार अब बननी तय हो गई है। इस बार बिहार चुनाव में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। एनडीए ने 125 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार किया, वहीं आरजेडी गठबंधन 110 सीटों पर ही जीत हासिल कर पायी। इस विधानसभा चुनाव में गौर करने वाली बात यह है कि नीतीश सरकार के कई मंत्री इस चुनाव में हार गए इसके अलावा एनडीए घटक दल विकासशील इंसाफ पार्टी(VIP) के मुखिया मुकेश सहनी भी इस चुनाव में हार गए। इतना ही नहीं जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव को भी इस बार चुनाव में हार मिली।

विकासशील इंसाफ पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव मैदान में उतरे थे। इनके मुकाबले में आरजेडी के युसूफ सलाउद्दीन थे, इन्हीं से मुकेश साहनी को हार मिली। उनके जीत का अंतर 1759 वोटों का रहा। कहा जा रहा है कि मुकेश सहनी के हार लोजपा के प्रत्याशी खड़ा करने के कारण हुई है। यहां लोजपा के प्रत्याशी ने 5962 वोट हासिल किए, ऐसा कहा जा रहा है कि यह वोट एनडीए के ही वोट कटे हैं।

ऐसे तो विकासशील इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी चुनाव हार गए हैं परंतु इनकी पार्टी ने 4 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है, मुकेश सहनी की पार्टी के लिए यह पहली ही विधानसभा चुनाव है और इस तरह का प्रदर्शन उनके लिए काफी संतोषपूर्ण है। ऐसा माना जा रहा है कि बिहार सरकार में इन्हे जरूर हिस्सेदारी मिलेगी।

महागठबंधन में नहीं बैठा सीटों का तालमेल

बता दें कि वीआईपी को भाजपा ने अपने हिस्से से 11 सीट प्रदान की थी। वीआईपी पार्टी एनडीए गठबंधन से पहले महागठबंधन में शामिल थी, परंतु चुनाव के ठीक पहले पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने एनडीए का दामन थाम लिया। दरअसल बात यह थी कि महागठबंधन में सीटों का तालमेल नहीं बैठ रहा था, वही बीजेपी ने उन्हें 11 सीटों का ऑफर दिया।

whatsapp channel

google news

 

फिल्मों के लिए किया करते थे सेट डिजाइन

आपको बता दें कि राजनीति में आने से पहले मुकेश सहनी मुंबई में बॉलीवुड फिल्मों के लिए सेट डिजाइन किया करते थे, इसके लिए मुकेश सहनी ने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी खोली हुई थी, इसका नाम उन्होंने मुकेश सिने वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड रखा था। शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म देवदास का सेट मुकेश साहनी के द्वारा ही बनाया गया था।

Share on