MS Dhoni Retirement Plan: महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब जीत इतिहास रच दिया है। इसी के साथ सीएसके पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है। एमएस धोनी के नेतृत्व में हुई इस जीत के बाद से जहां सीएसके के फॉलोअर्स में जश्न का माहौल है, तो वहीं धोनी के जाने की खबर उनके दिलों को तोड़ती नजर आ रही है। दरअसल हाल फिलहाल में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल से भी संन्यास लेने का मन बना चुके हैं। हालांकि हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने आईपीएल 2024 में खेलने की उम्मीद जताई थी, लेकिन अब एक रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी साल 2024 से पहले ही रिटायरमेंट ले लेंगे। इस बार उन्होंने खुद कप्तानी छोड़ने का फैसला भी कर दिया है।
‘माही’ रविंद्र जडेजा को सौंपेंगे कप्तानी
IPL 2023 की ट्रॉफी जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंटरव्यू में संन्यास लेने के फैसले पर कहा था कि- वह अगले 8-9 महीने इस बात पर विचार करेंगे। अपनी सेहत के बाद अगले आईपीएल को लेकर फैसला लेंगे। महेंद्र सिंह धोनी की इस बात ने उनके फैंस को काफी खुशी दी थी। इसके बाद फैंस ने भी राहत की सांस ली थी कि शायद वह अगले आईपीएल सीजन में फिर से एमएस धोनी के बल्ले का कमाल देखेंगे। हालांकि बता दें कि यह एमएस धोनी का तरीका है, वह कुछ भी पहले बता कर नहीं करते। उन्हें जो करना होता है वह बिना बताए कर देते हैं। जैसे उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर से अचानक संन्यास लेने का फैसला कर लिया था। ऐसे ही लगता है वह आईपीएल से भी अचानक संन्यास ले लेंगे।
महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक जहां कुछ लोग उनके आईपीएल 2024 में खेलने की उम्मीद जता रहे हैं, तो वहीं एक रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि वह सीएसके की कप्तानी रविंद्र जडेजा को दे सकते हैं। साथ ही सीएसके की टीम ने रविंद्र जडेजा को एक अनुभवी खिलाड़ी बताया है। बता दे रविंद्र जडेजा इस टीम के साथ एक लंबे समय से जुड़े हुए हैं और उनका टीम के लिए प्रदर्शन भी बहुत जबरदस्त है। जडेजा की वरिष्ठता और टीम की गतिशीलता की समझ उन्हें कप्तानी की भूमिका के लिए उपयुक्त बताती है। ऐसे में धोनी जडेजा को सीएसके की कमान सौंप सकते हैं।
क्या है सीएस की कमान जडेजा को सौपने की वजह?
वहीं धोनी द्वारा सीएसके की कमान जडेजा को देने के पीछे एक और बड़ी वजह है, जो यह है कि वह बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी है। रविंद्र जडेजा ने कई बार टीम के लिए मैच में जबरदस्त कमाल दिखाया हैं। रविंद्र जडेजा एक कुशल बाएं हाथ के स्पिनर होने के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। यानी रविंद्र जडेजा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एकदम परफेक्ट चॉइस बैठते हैं। वही फील्डिंग और नेतृत्व के मामले में भी उनकी रणनीति काफी कारगर साबित होती है।
एक बार पहले भी संभाल चुके है सीएसके की कप्तानी
बता दे रविंद्र जडेजा आईपीएल 2023 में चेन्नई का कप्तान बने थे, लेकिन इस दौरान वह कप्तानी नहीं संभाल पाए। जिसके बाद फिर से धोनी को कप्तानी की कमान अपने हाथ में लेनी पड़ी। जडेजा को अचानक मिली कप्तानी की जिम्मेदारी ऐसे में उनके लिए परेशानी की वजह बन गई थी, लेकिन इन दो आईपीएल सीजन में उन्होंने माही से काफी कुछ सीखा है और साथ ही कप्तानी के गुर को बारीकी से समझा। ऐसे में अब उम्मीद है कि वह आगे टीम की कमान संभाल पाएंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024