MS Dhoni On IPL 2023 Won Trophy And His Retirement: आईपीएल 2023 को फाइनली 45 मैचों के बाद 16वें सीजन का विनर महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके यानी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मिल गया है। बता दे सीएसके ने गुजरात टाइटंस को रिजर्व-डे यानी 29 मई को जबरदस्त मैच के साथ टक्कर देते हुए हराया है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच मैच काफी धमाकेदार रहा। आखिरी ओवर की आखरी गेंद तक विजेता टीम को लेकर सस्पेंस बरकरार रहा।
CSK ने जीती आईपीएल के 16 सीजन की ट्रॉफी
28 मई को बारिश होने के बाद रिजर्व-डे पर ट्रांसफर किए गए आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मैच मैं जैसे ही टीमें मैदान में उतरी, उस समय को देखते हुए चेन्नई ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 रनों में 171 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी को धोनी की टीम ने आखरी ओवर की पांचवी बॉल पर छक्का और छठी बॉल पर चौका जड़ते हुए ट्रॉफी को अपने खेमे में कर लिया। सीएसके की जीत के बाद दुनिया भर से धोनी और उनकी टीम को बधाई देने वालों का तांता लग गया।
क्या जीत के बाद रिटायरमेंट पर बदल गया धोनी का मूड
आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले को जीतने के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने रिटायरमेंट की अटकलों पर जबरदस्त बयान देकर फैंस के दिलों को गुदगुदा दिया है। दरअसल महेंद्र सिंह धोनी ने इन अटकलों को लेकर कहा- उत्तर खोज रहे हैं… परिस्थिति अगर आप देखे तो मेरे सन्यास की घोषणा करने का सबसे अच्छा समय है, लेकिन इस साल मैं जहां कहीं भी रहा हूं, जितना प्यार और स्नेह सभी ने मेरे लिए दिखाया है… उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद कहना आसान होगा..। लेकिन मेरे लिए सबसे कठिन बात यह है कि अगले 9 महीने की कड़ी मेहनत के बाद हम फिर से वापस आए, वापस जाएं और आईपीएल का कम से कम एक सीजन और खेलें।
The interaction you were waiting for ????
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
MS Dhoni has got everyone delighted with his response ???? #TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @msdhoni pic.twitter.com/vEX5I88PGK
इस दौरान धोनी ने आगे कहा- हालांकि काफी कुछ शरीर पर निर्भर करता है। मेरे पास फैसला करने के लिए 6-7 महीने है। यह मेरी तरफ से टॉफी की तरह होगा। मेरे लिए आसान नहीं है, लेकिन यह तोहफा है… जिस तरह से सभी ने अपना प्यार और स्नेहा दिखाया है… मुझे लगता है मुझे उनके लिए कुछ करना चाहिए। आप केवल इसलिए भावुक हो जाते हैं, क्योंकि यह मेरे करियर का आखिरी हिस्सा है। यह यहीं से शुरू हुआ और जब मैं नीचे गया तो पहला गेम हर कोई मेरा नाम जप रहा था।
IPL का एक और सीजन खेलना चाहते है धोनी
सीएसके कप्तान धोनी ने आगे कहा- मेरी आंखों में पानी भर आया… और मैं कुछ देर डगआउट में वहीं खड़ा रहा। मुझे एहसास हुआ कि मैं इसका लुत्फ उठाना चाहता हूं। चेन्नई में भी ऐसा ही था। वहां पर यह मेरा आखिरी मैच था, लेकिन वापसी करना और मैं जो कर सकता हूं, खेलना अच्छा होगा। मैं जो हूं उसके लिए वह मुझे प्यार करते ।हैं मैं जिस तरह का क्रिकेट खेलता हूं, मुझे लगता है कि स्टेडियम में हर कोई सोचता है कि वह उस तरह खेल सकते हैं, क्योंकि इसमें कुछ भी रूढ़िवादी नहीं है। इसलिए मुझे लगता है कि किसी और से ज्यादा मुझसे जुड़े हुए हैं। मैं खुद को बदलना नहीं चाहता। मैं कभी भी खुद को इस तरह पेश नहीं करना चाहता, जो मैं नहीं हूं। मैं चीजों को काफी सरल रखता हूं। हर ट्रॉफी खास होती है, लेकिन आईपीएल की खास बात यह है कि हर क्रैंज गेम के लिए आपको तैयार रहने की जरूरत होती है।
धोनी के इस बयान से यह साफ लग रहा है कि इस बार धोनी में आईपीएल को अलविदा नहीं कहा है। आईपीएल के अगले सीजन में एक बार फिर धोनी अपने जबरदस्त अंदाज के साथ वापसी करते नजर आ सकते हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आईपीएल के इस सीजन की जीत ने महेंद्र सिंह धोनी को काफी मोटिवेट कर दिया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024